Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Why did Rahul Gandhi go to America chaos on the first day of Meerut Lucknow Vande Bharat Read Top 5

राहुल गांधी क्यों जा रहे अमेरिका, मेरठ-लखनऊ वंदे भारत के पहले ही दिन हंगामा; पढ़ें टॉप 5

  • लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अगले सप्ताह अमेरिका के 3 दिवसीय दौरे पर जाने वाले हैं। इस दौरान वह भारतीय मूल के लोगों, छात्रों, कारोबारियों, थिंक टैंक और स्थानीय नेताओं से बातचीत करेंगे। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 01:18 PM
share Share

अमेरिका के 3 तीन के दौरे पर जाने वाले हैं राहुल गांधी, क्या है पूरा कार्यक्रम

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अगले सप्ताह अमेरिका के 3 दिवसीय दौरे पर जाने वाले हैं। इस दौरान वह भारतीय मूल के लोगों, छात्रों, कारोबारियों, थिंक टैंक और स्थानीय नेताओं से बातचीत करेंगे। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चीफ सैम पित्रोदा ने शनिवार को वीडियो जारी करके यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राहल गांधी 8 सितंबर को यूएस के डलास शहर में होंगे। वह 9 और 10 सितंबर को वाशिंगटन में रहेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

मेरठ-लखनऊ वंदे भारत में हंगामा, भाजपा कार्यकर्ताओं पर महिला से बदसलूकी का आरोप

मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के फर्राटा भरने के पहले दिन ही हंगामा हो गया। इसमें यात्रा कर रही एक महिला और उसके साथी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ट्रेन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें परेशान किया और उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ। महिला ने कहा कि वह खाना लेने के लिए ट्रेन के डिब्बे से गुजर रही थी, उसी समय उनके साथ बदसलूकी की गई। उसने कहा, 'एक व्यक्ति ने हमारा रास्ता रोक दिया और दावा किया कि यह केबिन बीजेपी मेंबर्स के लिए आरक्षित है। उसने हमें वहां से गुजरने की इजाजत नहीं दी। जब हमने लौटने का प्रयास किया तो स्थिति और बिगड़ गई। तीखी बहस हुई और मारपीट की गई।' यहां पढ़ें पूरी खबर

ट्रंप की सुरक्षा में फिर हुई चूक, रैली के दौरान शख्स ने की मंच पर चढ़ने की कोशिश

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में एक बार फिर चूक हुई है। शुक्रवार को पेंसिल्वेनिया के जॉन्सटाउन में आयोजित उनकी सभा के दौरान एक युवक ने सुरक्षा घेरे को पार कर मंच पर चढ़ने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने समय पर कार्रवाई करते हुए युवक को मंच तक पहुंचने से रोक दिया और उसे पकड़ लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

CT 2025: हमारे खिलाड़ियों को…पाकिस्तान जाने को लेकर हरभजन सिंह की दो टूक

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में होना है। हालांकि, टीम इंडिया टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं? अभी तक स्पष्ट नहीं है। बीसीसीआई साफ कह चुका है कि भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान जाने पर फैसला सरकार करेगी। वहीं, भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी बेबाक राय रखी है। भज्जी का कहना है कि जब तक सुरक्षा चिंताएं दूर न हों, तब तक भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान बिलकुल नहीं जाना चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर

कोलकाता रेप केस की वजह से श्रेया घोषाल ने कैंसिल किया कॉन्सर्ट, कहा- जरूरी है

कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर के मामले के बाद देशभर में गुस्सा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी महिलाओं से यौन शोषण के खिलाफ आवाजें उठ रही हैं। इस बीच, सिंगर श्रेया घोषाल ने कोलकाता में अगले महीने आयोजित होने वाला कॉन्सर्ट कैंसल कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट पर बताया कि वह सितंबर में परफॉर्म नहीं करेंगी, क्योंकि हाल ही में डॉक्टर के साथ हुई रेप एंड मर्डर की भयानक घटना से काफी आहत हैं। एक लंबे-चौड़े नोट में श्रेया ने बताया कि उन्होंने कोलकाता कॉन्सर्ट को रि-शेड्यूल करने का फैसला लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें