Hindi Newsदेश न्यूज़Why Amit Shah lashed out at DMK people on the streets in Israel against Netanyahu Top 5

DMK पर क्यों बरसे अमित शाह, नेतन्याहू के खिलाफ इजरायल में सड़कों पर जनसैलाब; पढ़ें टॉप 5

  • त्रि-भाषा फार्मूले को लेकर जारी विवाद के बीच द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जोरदार हमला बोला। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
DMK पर क्यों बरसे अमित शाह, नेतन्याहू के खिलाफ इजरायल में सड़कों पर जनसैलाब; पढ़ें टॉप 5

'क्या बात करते हो आप? मैं भी गुजरात से आता हूं', DMK पर खूब बरसे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रि-भाषा फार्मूले को लेकर जारी विवाद के बीच द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) पर जोरादार हमला बोला। उन्होंने कहा कि अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी भाषा को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है। राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर हुई शुक्रवार को चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने ये बातें कहीं। शाह ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) इस मुद्दे को गांव-गांव लेकर जाएगा और डीएमके की पोल खेलेगा। उन्होंने, ‘हिंदी की किसी भी भारतीय भाषा से स्पर्धा नहीं है। हिंदी सभी भारतीय भाषाओं की सखी है। हिंदी से ही सभी भारतीय भाषाएं मजबूत होती हैं और सभी भारतीय भाषाओं से ही हिंदी मजबूत होती है।’ यहां पढ़ें पूरी खबर

हाथों में बैनर दिलों में गुस्सा, नेतन्याहू के खिलाफ इजरायल में सड़कों पर जनसैलाब

इजरायल की सड़कों पर जबरदस्त उबाल देखने को मिल रहा है। हजारों लोग हाथों में बैनर और झंडे लिए नेतन्याहू सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका साफ कहना है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार लोकतंत्र पर हमला कर रही है और गाजा में युद्ध को राजनीतिक फायदे के लिए खींच रही है। बुधवार को जेरूसलम में नेतन्याहू के आधिकारिक आवास के बाहर और तेल अवीव की मुख्य सड़कों पर प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ उमड़ी। हाथों में इजरायली झंडे और गाजा में बंधकों की रिहाई के लिए तख्तियां लिए लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इस प्रदर्शन के चलते इजरायल की कई अहम सड़कों को बंद करना पड़ा। पुलिस ने कम से कम 12 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

पंजाब में बिहारी छात्रों की पिटाई, सम्राट चौधरी बोले- AAP सरकार में बढ़ी अराजकता

पंजाब के भंटिडा के गुरू काशी यूनिवर्सिटी में बिहारी छात्रों पर हुए जानलेवा हमले को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने घटना की निंदा करते हुए, पंजाब सरकार से तत्काल बिहार के छात्रों को सुरक्षा देने की मांग की है। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। आपको बता दें बिहारी छात्रों पर हुए हमले में बेतिया और नौतन के रहने वाले दो छात्र घायल हुए हैं। हमलावरों ने तलवार से वार किए हैं। जिसमें छात्रों को गंभीर चोटें आईं हैं। घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर

'बेसिक ह्यूमन स्किल्स नहीं...', शोभिता को लेकर नागा चैतन्य ने क्यों कही ये बात?

साउथ एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला इन दिनों अपनी शादीशुदा लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं। दोनों ही साउथ सिनेमा के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। 4 दिसंबर को दोनों ने साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी की। शादी के बाद अक्सर दोनों अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते नजर आ रहे हैं। वहीं, शादी के महज तीन महीने बाद ही कपल ने एक इंटरव्यू में एक-दूसरे के बारे में कई राज खोले हैं। आइए जानते हैं क्या? यहां पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तान को मिल गया नया स्टार, फैंस ने बाबर-रिजवान को संन्यास लेने की दी सलाह

पाकिस्तान की टीम लगातार दो मैचों में मिली हार के बाद आखिरकार न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाब रही है। पाकिस्तान को जीत दिलाने में सबसे बड़ा योगदान युवा बल्लेबाज हसन नवाज का रहा, जिन्होंने धमाकेदार शतकीय पारी खेली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद टीम में काफी बदलाव किए हैं और अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। युवा खिलाड़ियों से सजी टीम को शुरुआती दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में जब टीम ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है तो फैंस ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ियों को संन्यास लेने की सलाह दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

अगला लेखऐप पर पढ़ें