Hindi Newsदेश न्यूज़Who is the countrys richest IAS officer Amit Kataria he used to take a salary of Rs 1

IAS Amit Kataria: कौन हैं देश के सबसे अमीर IAS अधिकारी अमित कटारिया, लेते थे मात्र 1 रुपये सैलरी

  • अमित कटारिया छत्तीसगढ़ कैडर के साल 2004 बैच के IAS अधिकारी हैं। उनका जन्म गुरुग्राम में हुआ और वह यहीं पले बढ़े। कटारिया की स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई। इसके बाद उन्हें इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से B.Tech के लिए IIT दिल्ली का रुख किया।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 08:40 AM
share Share

IAS Amit Kataria: चर्चा में रहने वाले देश के मशहूर IAS यानी भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी अमित कटारिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, इस बार कोई बड़ा फैसला या कार्रवाई नहीं बल्कि उनकी करोड़ों रुपये की संपत्ति चर्चा का विषय बनी हुई है। माना जा रहा है कि वह देश के सबसे अमीर IAS अधिकारी हैं। खास बात है कि कटारिया पहले एक रुपये सैलरी लेने का भी फैसला ले चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 8 करोड़ 90 लाख रुपये की संपत्ति वालेकटारिया को देश के सबसे अमीर IAS अधिकारी हैं। सेंट्रल डेप्युटेशन पर रहने के बाद वह हाल ही में अपने होम कैडर छत्तीसगढ़ लौटे हैं। खबर है कि सरकारी अधिकारी के तौर पर काम शुरू करने के शुरुआती दौर में कटारिया ने सिर्फ 1 रुपये सैलरी लेने का फैसला किया था। उनके इस कदम की काफी चर्चा हुई थी।

कौन हैं अमित कटारिया

अमित कटारिया छत्तीसगढ़ कैडर के साल 2004 बैच के IAS अधिकारी हैं। उनका जन्म गुरुग्राम में हुआ और वह यहीं पले बढ़े। कटारिया की स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई। इसके बाद उन्हें इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से B.Tech के लिए IIT दिल्ली का रुख किया। साल 2003 में उन्होंने UPSC की परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल की थी। वह जिला कलेक्टर, संयुक्त सचिव जैसे कई अहम पदों पर रह चुके हैं।

कैसे हैं इतने अमीर

कटारिया की करोड़ों रुपये की संपत्ति की एकमात्र वजह उनकी सैलरी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके परिवार की रियल एस्टेट होल्डिंग्स हैं। खबर है कि उनके परिवार का दिल्ली एनसीआर में बड़ा कारोबार है।

चश्मा पहनकर जाने पर हो गया था विवाद

साल 2015 में कटारिया के चश्मा पहनकर जाना चर्चा में आ गया था। दरअसल, बस्तर कलेक्टर के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के दौरान कटारिया सनग्लासेस पहने हुए थे। इसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें