सलमान खान मामले में हुई थी बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के संदिग्ध से पूछताछ, इसलिए पड़ा था छोड़ना
- लोनकर को पहले भी अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हालांकि, सबूतों के अभाव में उसे छोड़ दिया गया था।
मुंबई के बांद्रा में पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की सनसनीखेज हत्या के मामले में एक संदिग्ध पर पुलिस की नजर है। इसका नाम शुबम लोनकर बताया जा रहा है। लोनकर को पहले भी अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हालांकि, सबूतों के अभाव में उसे छोड़ दिया गया था।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि लोनकर इस हत्या की साजिश रचने वालों में से एक मुख्य किरदार के रूप में उभर रहा है। एनसीपी के अजित पवार गुट से जुड़े व तीन बार के विधायक रह चुके बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस अब लोनकर की तलाश कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट्स के बाहर फायरिंग की घटना के बाद, लोनकर को पूछताछ के लिए उठाया गया था। पुलिस का कहना है कि लोनकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक अहम सदस्य है और उसे इस मामले में संदिग्धों को पनाह देने का आरोपी माना गया था। हालांकि, पुलिस के पास उसके खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं थे, जिसके चलते उसे रिहा करना पड़ा था। अब बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लोनकर के शामिल होने की आशंका के बाद पुलिस की जांच नई दिशा में बढ़ रही है और वह इस मामले में गहन छानबीन कर रही है।
पुलिस ने बताया था कि लोनकर और उसका भाई प्रवीण सिद्दीकी की हत्या के दो मुख्य साजिशकर्ता थे और उन्होंने दो शूटरों - धर्मराज कश्यप और शिव कुमार गौतम - को साजिश में शामिल किया था। रविवार को फेसबुक पर पोस्ट किया गया एक नोट जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी, वह भी कथित तौर पर शुभम लोनकर के अकाउंट से किया गया था। प्रवीण को रविवार शाम को पुणे से गिरफ्तार किया गया, जबकि शुभम अभी भी फरार है। पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में लोनकर भाइयों के नाम का इस्तेमाल पहली बार आधिकारिक तौर पर यह बताने के लिए किया कि सिद्दीकी की हत्या के पीछे बिश्नोई गिरोह का हाथ हो सकता है।
फेसबुक पोस्ट में लोनकर ने दावा किया कि सिद्दीकी की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह भारत के सबसे वांछित आतंकवादी दाऊद इब्राहिम से जुड़ा था, सलमान खान का करीबी था। उसने सिद्दीकी की हत्या के पीछे सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी में गिरफ्तार संदिग्धों में से एक अनुज थापन की पुलिस हिरासत में मौत को भी वजह बताया था। थापन 1 मई को मुंबई क्राइम ब्रांच के लॉक-अप में मृत पाया गया था। पुलिस ने कहा था कि उसने आत्महत्या की है, लेकिन उसके परिवार ने दावा किया था कि उसे हिरासत में प्रताड़ित किया गया था। लोनकर ने फेसबुक पोस्ट में हिंदी में लिखा, "हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है, लेकिन जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की मदद करता है, अपना हिसाब-किताब ठीक रखना।"