Hindi Newsदेश न्यूज़Who is Navya Haridas BJP fields Lok Sabha by elections from Wayanad will face Priyanka Gandhi

वायनाड से प्रियंका गांधी के सामने होंगी BJP की नव्या हरिदास, विधानसभा उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी

  • भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने मंगलवार को उपचुनाव की तारीख की घोषणा की थी। मतदान 13 नवंबर को होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 Oct 2024 10:34 PM
share Share
Follow Us on

Wayanad Lok Sabha by elections: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नव्या हरिदास (Navya Haridas) को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट पर बीजेपी की ओर से नव्या का मुकाबला कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से होगा। भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने मंगलवार को उपचुनाव की तारीख की घोषणा की थी। मतदान 13 नवंबर को होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। बीजेपी ने वायनाड के अलावा, आठ राज्यों के विधानसभा उपचुनावों के लिए भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

कौन हैं नव्या हरिदास?

नव्या ने 2021 में केरल विधानसभा चुनाव में कोझिकोड दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। नव्या हरिदास एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं, जिन्होंने 2007 में केएमसीटी इंजीनियरिंग कॉलेज, कालीकट विश्वविद्यालय से बी.टेक की डिग्री प्राप्त की है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुसार, नव्या पर कोई आपराधिक मामला नहीं है और उनके पास 1,29,56,264 रुपये की संपत्ति है। एडीआर के अनुसार, उन पर 1,64,978 रुपये की कुल देनदारी भी है। उनके ट्विटर प्रोफाइल के अनुसार, वह कोझिकोड निगम में पार्षद हैं और वर्तमान में भाजपा महिला मोर्चा की राज्य महासचिव हैं। अपने फेसबुक पेज पर, वह खुद को भाजपा संसदीय दल की नेता और बीजेएमएम की राज्य महासचिव बताती हैं।

कांग्रेस ने जून में ही कर दिया था प्रियंका गांधी के नाम का ऐलान

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने जून में ही इसका ऐलान कर दिया था कि राहुल गांधी के इस्तीफे से खाली हुई वायनाड सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी। लोकसभा चुनाव 2024 के कुछ दिनों बाद, जून में कांग्रेस ने घोषणा की थी कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में रायबरेली संसदीय क्षेत्र रखेंगे और केरल की वायनाड सीट खाली कर देंगे, जहां से उनकी बहन प्रियंका गांधी चुनावी पारी की शुरुआत करेंगी।

वायनाड लोकसभा सीट पर इस बार का चुनाव काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण चेहरा हैं और नव्या हरिदास बीजेपी के लिए एक युवा और जोशीला विकल्प मानी जा रही हैं। वायनाड संसदीय सीट और 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को झारखंड विधानसभा के पहले चरण के मतदान के साथ होगा। वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

युवा वाटरों पर भाजपा की निगाहें?

बीजेपी ने नव्या हरिदास को उम्मीदवार बनाकर युवा वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की है। नव्या को पार्टी ने एक नई और सशक्त महिला नेता के रूप में पेश किया है, जो युवाओं और महिलाओं के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतर रही हैं। दूसरी ओर, प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं, जो पार्टी के लिए लंबे समय से एक लोकप्रिय चेहरा रही हैं।

इस बीच, राज्य के सत्ताधारी एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए वरिष्ठ सीपीआई नेता सत्यन मोकेरी को मैदान में उतारा है। कोझिकोड जिले के नादापुरम निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व विधायक मोकेरी कृषि क्षेत्र में मुद्दों को संबोधित करने के लिए अपने काम के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2014 में वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार एम आई शानवास से हार का सामना करना पड़ा था।

विधानसभा उपचुनावों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा

भाजपा ने असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया है। पार्टी ने शिगगांव उपचुनाव के लिए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के बेटे भरत को मैदान में उतारा है।

असम विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार

ढोलाई (SC) विधानसभा सीट से निहार रंजन दास

बेहाली विधानसभा सीट से दिगंता घाटोवर

समागुरी विधानसभा सीट से दीप्लु रंजन शर्मा

बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार

तरारी विधानसभा सीट से विशाल प्रशांत

रामगढ़ विधानसभा सीट से अशोक कुमार सिंह

छत्तीसगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार

रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट से सुनील सोनी

कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार

शिग्गांव विधानसभा सीट से भरत बसवराज बोम्मई

संदूर (ST) विधानसभा सीट से बंगालू हनुमंतु

केरल विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार

पालक्कड़ विधानसभा सीट से सी. कृष्णकुमार

चेलक्कारा (SC) विधानसभा सीट से के बालकृष्णन

मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार

विजयपुर विधानसभा सीट से रामनिवास रावत

बुधनी विधानसभा सीट से रमाकांत भार्गव

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार

झुंझनू विधानसभा सीट से राजेंद्र भांबू

रामगढ़ विधानसभा सीट से सुखवंत सिंह

दौसा विधानसभा सीट से जगमोहन मीना

देवली उनियारा विधानसभा सीट से राजेंद्र गुर्जर

खींवसर विधानसभा सीट से रेवंत राम डांगा

सलूंबर (ST) विधानसभा सीट से शांता देवी मीना

पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार

सिताई (SC) विधानसभा सीट से दीपक कुमार राय

मदारी हाट (ST) विधानसभा सीट से राहुल लोहार

नैहाटी विधानसभा सीट से रूपक मिश्रा

हरोआ विधानसभा सीट से बिमल दास

मेदिनीपुर विधानसभा सीट सुभजित रॉय

तालडांगरा विधानसभा सीट से अनन्या रॉय चक्रवर्ती

अगला लेखऐप पर पढ़ें