कौन हैं देवयानी राणा? भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में दे दी युवा मोर्चे की बड़ी जिम्मेदारी
- बीजेपी ने जम्मूृ-कश्मीर में देवयानी राणा को युवा मोर्चे का उपाध्यक्ष बनाया है। वह दिवंगत बीजेपी नेता देवेंद्र राणा की बेटी हैं। सूत्रों का कहना है कि उन्हें नागरोटा सीट से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।
बीजेपी ने दिवंगत बीजेपी नेता और कारोबारी देवेंद्र राणा की बेटी देवयानी राणा को जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष बना दिया है। बीजेवाईएम के अध्यक्ष अरुण प्रभात ने राज्य में बीजेपी के अध्यक्ष सत शर्मा और संगठन के महासचिव अशोक कौल की सलाह पर देवयानी राणा को अहम जिम्मेदारी दी है।
इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, सुनील शर्मा, कविंदर गुप्ता और असीम गुप्ता मौजूद थे। बता दें कि देवेंद्र सिंह राणा का 31 अक्टूबर को लंबी बीमारी के बाद हरियाणा के फरीदाबाद में निधन हो गया था। राणा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के छोटे भाई थे। कभी उन्हें उमर अब्दुल्ला का करीबी माना जाता था। नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार में उनकी अहम भूमिका रहती थी। हालांकि बाद में उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए।
राणा ने अरबों का ऑटोमोबाइल का कारोबार खड़ा कर दिया। इसके बाद उन्होंने मीडिया में भी व्यवसाय शुरू किया। 59 साल के राणा पिछले चुनाव में ही बीजेपी विधायक चुने गए। उन्होंने नागरोटा सीट से चुनाव लड़ा था। माना जा रहा है कि उनके निधन के बाद खाली हुई सीट पर दिल्ली विधानसभा के साथ ही उपचुनाव हो सकता है।
जम्मू-कश्मीर में बडगाम और नागरोटा सीट खाली हैं। गांदरबल से भी जीत के बाद उमर अब्दुल्ला ने बडगाम की सीट छोड़ दी थी। बीते साल सितंबर-अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव हुए थे। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी देवयानी राणा को ही नागरोटा सीट से उम्मीदवार बना सकती है।