Hindi Newsदेश न्यूज़Who is Congress MPs foreign wife Elizabeth Colburn accused of connection with Pakistani official

कौन हैं कांग्रेस MP की विदेशी पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न, इस पाकिस्तानी अधिकारी से कनेक्शन के आरोप

  • एलिजाबेथ कोलबर्न का जन्म ब्रिटेन में हुआ। उन्होंने LSE यानी लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से इंटरनेशनल पॉलिटिकल इकोनॉमी में मास्टर्स डिग्री हासिल की है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 08:11 AM
share Share
Follow Us on
कौन हैं कांग्रेस MP की विदेशी पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न, इस पाकिस्तानी अधिकारी से कनेक्शन के आरोप

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के तार पाकिस्तानी नागरिक से जुड़े होने के आरोप लगाए हैं। साथ ही इस मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़कर बताया गया है। हालांकि, गोगोई ने आरोपों से इनकार किया है। इधर, भाजपा शासित असम की पुलिस पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

कौन हैं एलिजाबेथ कोलबर्न

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एलिजाबेथ कोलबर्न का जन्म ब्रिटेन में हुआ। उन्होंने LSE यानी लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से इंटरनेशनल पॉलिटिकल इकोनॉमी में मास्टर्स डिग्री हासिल की है। एलिजाबेथ और कांग्रेस नेता ने साल 2013 में शादी की थी। खास बात है कि वह क्लाइमेट एंड डेवलपमेंट नॉलेज नेटवर्क (CDKN) का हिस्सा रही हैं, जिसपर भाजपा आरोप लगाती रही है।

CDKN की वेबसाइट के अनुसार, वह भारत और नेपाल में संगठन के काम कर चुकी हैं। वेबसाइट के अनुसार, 'जलवायु परिवर्तन और विकास में नीति बनाने और शोध की पृष्ठभूमि के साथ मार्च 2011 में CDKN में शामिल हुई थीं। इसमें 2009 यूरोपियन यूनियन क्लाइमेट चेंज पैकेज पर चर्चा में यूरोपियन संसद में काम करना और ईयू विकास सहयोग के लिए काम कर रहे ओवरसीज डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में शोधकर्ता के तौर पर काम करना शामिल था।'

आगे बताया गया, 'उनके पास अमेरिकी सीनेट, संयुक्त राष्ट्र सचिवालय और तंजानिया और दक्षिण अफ्रीका में NGOs में काम करने का अनुभव भी है।' साल 2010 में बनी CDKN अफ्रीका, एशिया, लैटिन अमेरिका और कैरिबियन में काम करती है।

क्या बोली भाजपा

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाए थे, 'लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान योजना आयोग के सलाहकार अली तौकीर शेख और आईएसआई से संबंध सामने आए हैं।' उन्होंने कहा कि यह 'बेहद चिंताजनक' है क्योंकि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है। भाजपा प्रवक्ता ने मामले में कांग्रेस नेतृत्व और गोगोई से स्पष्टीकरण जारी करने की मांग की।

भाटिया ने कहा कि यह सवाल और भी गंभीर हो जाता है क्योंकि गोगोई की पत्नी एक विदेशी नागरिक हैं और जिस संगठन के लिए वह काम करती हैं, उसे जॉर्ज सोरोस द्वारा वित्तपोषित किया जाता है। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी की तरफ से सफाई दिए जाने की भी मांग की है।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी लागए आरोप

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी आरोप लगाए थे कि गोगोई ने ब्रिटिश नागरिक से शादी के बाद संसद में संवेदनशील रक्षा मामलों पर सवाल उठाए। हालांकि गोगोई ने इसे 'झूठा आरोप' करार दिया।

सरमा ने गोगोई का नाम लिए बिना दावा किया, '2015 में, भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त, श्री अब्दुल बासित ने पहली बार संसद सदस्य और उनके स्टार्टअप, ‘पॉलिसी फॉर यूथ’ को नयी दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया था।'

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, 'खास बात यह है कि, सांसद उस समय विदेश मामलों की संसदीय समिति के सदस्य नहीं थे, लिहाजा इससे उनकी नियुक्ति पर सवाल उठता है।'

सरमा ने दावा किया कि यह यात्रा 'आंतरिक मामलों में पाकिस्तानी उच्चायोग के हस्तक्षेप, विशेष रूप से हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के साथ उसकी संलिप्तता के खिलाफ भारत के आधिकारिक विरोध के बावजूद' हुई। उन्होंने सांसद पर इन चिंताओं की अनदेखी करने तथा 50 से 60 युवा भारतीयों को पाकिस्तानी अधिकारियों से मिलने ले जाने का भी आरोप लगाया।

सरमा ने कहा, 'संसद में उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों की गहन जांच से पता चला कि उनका ध्यान संवेदनशील रक्षा मामलों पर अधिक केंद्रित था, जिसमें तटरक्षक रडार प्रतिष्ठानों, भारत के हथियार कारखानों, वैमानिकी रक्षा, ईरान के साथ व्यापार के लिए पारगमन मार्ग, कश्मीरी छात्रों और गिरजाघरों पर कथित हमलों से संबंधित सवाल शामिल हैं - जो उनके रुचि के क्षेत्रों में एक उल्लेखनीय बदलाव को दर्शाता है।'

सरमा ने आरोप लगाया, 'दिलचस्प बात यह है कि ये घटनाक्रम एक ब्रिटिश नागरिक से विवाह के तुरंत बाद हुआ, जिसकी पेशेवर पृष्ठभूमि और भी सवाल खड़े करती है।'

मुख्यमंत्री ने यह दावा भी किया कि शादी से पहले उन्होंने (सांसद से विवाह करने वाली ब्रिटिश महिला ने) एक अमेरिकी सांसद के लिए काम किया था, जो पाकिस्तानी सेना के साथ घनिष्ठ संबंधों के लिए जाने जाते थे।

सरमा ने आरोप लगाया, '...और बाद में (उन्होंने) पाकिस्तान में कुछ समय बिताया, जहां वह एक ऐसे संगठन में कार्यरत रहीं, जिसके बारे में व्यापक रूप से माना जाता है कि वह इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का मुखौटा है। इन घटनाक्रमों के समय और सांसद के राजनीतिक रुख में बदलाव व कार्यों से साजिश की बू आती है।'

पाकिस्तान से कनेक्शन

सरमा ने पाकिस्तान योजना आयोग के सलाहकार और कोलबर्न के पूर्व सहयोगी अली तौकीर शेख द्वारा ‘एक्स’ पर किए गए पुराने पोस्ट के ‘स्क्रीनशॉट’ साझा किए और दावा किया कि गोगोई और पाकिस्तानी नागरिक के बीच संबंध ‘गहरे’ प्रतीत होते हैं।

उन्होंने लिखा, 'माननीय सांसद की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न ने लीड पाकिस्तान नामक संगठन में अली तौकीर शेख के अधीन काम किया, जो जलवायु परिवर्तन पहल की आड़ में काम करता था।' उन्होंने दावा किया कि शेख के कार्यों और लेखों की ‘गहरी जांच’ से विशेष रूप से असम में उनकी गहरी और अधिक रणनीतिक भागीदारी का पता चलता है।

शर्मा ने अपने पोस्ट में केंद्रीय गृह मंत्रालय को टैग करते हुए कहा, 'इस नेटवर्क का विस्तार अब पहले से कहीं अधिक अहम और गहरा नजर आ रहा है।' मुख्यमंत्री ने शेख द्वारा 2020 में किया गया एक और पोस्ट साझा किया, जिसमें इस पाकिस्तानी नागरिक ने संसद में दिल्ली दंगों का मुद्दा उठाने के लिए गोगोई और अन्य की सराहना की है।

शर्मा ने कहा, 'पाकिस्तानी नागरिक अली शेख जो लीड पाकिस्तान में एलिजाबेथ कोलबर्न के सहकर्मी और पर्यवेक्षक थे, ने भारत विरोधी दुष्प्रचार को साझा किया और संसद में दिल्ली दंगे 2020 के मुद्दे को उठाने पर माननीय सांसद को टैग किया और उनका उत्साहवर्धन भी किया। ऐसा लगता है कि ये रिश्ते बहुत गहरे हैं।'

(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें