Ayushman Card: 70 साल के बुजुर्गों के लिए कब से शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना, आ गई तारीख
- 70 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले बुजुर्गों का अलग कार्ड बनेगा। पहले से योजना में शामिल परिवारों के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये का टॉप अप हर साल मिलेगा। हालांकि, इस टॉप अप का इस्तेमाल सिर्फ बुजुर्ग ही कर सकेंगे। इसके अलावा पहले ही निजी कंपनियों से हेल्थ इंश्योरेंस ले चुके बुजुर्ग भी योजना का लाभ लेंगे।
AB-PMJAY यानी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही बड़ा ऐलान कर सकते हैं। खबर है कि किसी भी आयवर्ग के 70 वर्ष और इससे अधिक के बुजुर्गों को योजना में शामिल करने की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू हो सकती है। हाल ही में कैबिनेट ने योजना में विस्तार को मंजूरी दी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी मंगलवार को योजना की शुरुआत कर सकते हैं। इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी कई और परियोजनाओं की भी शुरुआत हो सकती है, जिसमें UWIN ऐप शामिल है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर खबर है कि कई राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट की भी शुरुआत हो चुकी है। इस योजना के तहत किसी भी आयवर्ग के 70 वर्ष और इसे अधिक के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिलेगा। इसका लाभ UWIN ऐप से लिया जा सकेगा।
आयुष्मान भारत योजना में विस्तार
70 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले पात्र बुजुर्गों का अलग कार्ड बनेगा। पहले से योजना में शामिल परिवारों के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये का टॉप अप हर साल मिलेगा। हालांकि, इस टॉप अप का इस्तेमाल सिर्फ बुजुर्ग ही कर सकेंगे। इसके अलावा पहले ही निजी कंपनियों से हेल्थ इंश्योरेंस ले चुके बुजुर्ग भी योजना का लाभ ले सकेंगे।
आयुष्मान कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन
इस योजना का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को PM-JAY के तहत आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन देना होगा। इसे ऑनलाइन पोर्टल, आयुष्मान मित्र एप की मदद से भी किया जा सकता है। हालांकि, आवेदन देने का बाद आपको मंजूरी मिलने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद नागरिकों को एक हेल्थ कार्ड मिलेगा। साथ ही मुफ्त इलाज के लिए एक रसीद भी मिलेगी।