Hindi Newsदेश न्यूज़What is the range of Pakistani Fatah 2 missile How deadly is it compared to Indian missiles

क्या है पाकिस्तान की फतेह-2 मिसाइल की रेंज? भारतीय मिसाइलों की तुलना में कितनी घातक

Fateh-2 Missile: आपको बता दें कि फतह-2 एक गाइडेड रॉकेट प्रणाली है जिसे पाकिस्तान ने दिसंबर 2021 में परीक्षण के बाद सेना में शामिल किया था। यह फतह-1 का उन्नत संस्करण है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 08:41 AM
share Share
Follow Us on
क्या है पाकिस्तान की फतेह-2 मिसाइल की रेंज? भारतीय मिसाइलों की तुलना में कितनी घातक

India-Pakistan Fateh-2 Missile: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तकरार के बीच पाकिस्तान ने शनिवार को दावा किया कि भारत ने उसके तीन प्रमुख वायुसेना अड्डों पर मिसाइल हमले किए हैं। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने बताया कि रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस, चकवाल के मुरिद एयरबेस और झंग के रफीकी एयरबेस को भारत द्वारा निशाना बनाया गया। इन हमलों हमले के जवाब में पाकिस्तान ने फतह-II मिसाइल से भारतीय ठिकानों पर हमले की कोशिश की, लेकिन उसे मार गिराया गया। इस मिसाइल को हरियाणा के सिरसा में सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया।

आपको बता दें कि फतह-2 एक गाइडेड रॉकेट प्रणाली है जिसे पाकिस्तान ने दिसंबर 2021 में परीक्षण के बाद सेना में शामिल किया था। यह फतह-1 का उन्नत संस्करण है।

रेंज: 250–400 किलोमीटर

मारक क्षमता: पारंपरिक युद्ध सामग्री

गाइडेंस: इंटरशियल और सैटेलाइट नेविगेशन, अंतिम चरण में टर्मिनल गाइडेंस

सटीकता: CEP (Circular Error Probable) < 10 मीटर

लॉन्च प्लेटफॉर्म: मोबाइल लॉन्चर

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान ने दागी फतह-II मिसाइल, सिरसा में मार गिराया गया

भारत की तुलना में कहां टिकती फतह-2?

भारत की रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित मिसाइलें Fatah-II की तुलना में तकनीकी रूप से कहीं अधिक घातक हैं।

Pinaka MBRL: इसकी रेंज-75 किमी है। यह एक गाइडेड रॉकेट है। यह तेज फायरिंग में सक्षम है।

Pralay SRBM: इसकी रेंज 150–500 किमी है। यह सटीक स्ट्राइक करती है।

BrahMos: इसकी रेंज 290–450 किमी है। यह सुपरसोनिक क्रूज़, मल्टी-प्लेटफॉर्म वाली मिसाइल है। यह जमीन के अंदर, समुद्री तल और हवाई हमले करने में सक्षम है।

Agni Series: इसकी रेंज 700–5000+ किमी है। यह मिसाइल परमाणु बम को भी लॉन्च कर सकता है।

आपको बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए सटीक हमलों के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।

पाकिस्तान ने शुकवार को लगातार दूसरी रात जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर ड्रोन हमले किए तथा रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दुश्मन द्वारा हवाई अड्डों और एयरबेस सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर किए गए हमलों को विफल कर दिया गया।

पाकिस्तान द्वारा यह ताजा हमला ऐसे समय में हुआ जब एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तानी सेना द्वारा ड्रोन और मिसाइल के जरिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के प्रयासों को विफल कर दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें