कंगना के बयान से उठे विवाद पर क्या बोले राहुल गांधी, कंटेनर में क्या गाजा भेज रहा इजरायल; पढ़ें टॉप 5
- भाजपा सांसद कंगना रनौत ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की बात कही थी, जिसे लेकर विवाद तेज हो गया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें।
700 किसानों की मौत से मन नहीं भरा, कंगना की टिप्पणी पर बोलें मोदी: राहुल गांधी
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की बात कही थी, जिसे लेकर विवाद तेज हो गया है। कंगना रनौत ने इस मामले में माफी मांग ली थी और कहा था कि मुझे अपने इस बयान पर खेद रहेगा। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उन्हें घेरा है। यही नहीं उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए जवाब मांगा है। उन्होंने बुधवार को कहा कि 700 किसानों की जान जाने के बाद भी भाजपा का मन नहीं भरा है। राहुल गांधी ने कहा कि इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी को स्पष्टीकरण देना चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर
इजरायल ने कंटेनर में भरकर भेजीं लाशें, गाजा ने लेने से किया इनकार; रखीं शर्तें
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 88 फिलिस्तीनियों के शवों से भरे एक कंटेनर को लेने से इनकार कर दिया है। इजरायल ने लाशों से भरे इस कंटेनर को गाजा भेजा था। बताया जा रहा है कि इसे इजरायल द्वारा बिना किसी पूर्व समन्वय और पहचान की जानकारी के भेजा गया था। बुधवार को टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर जारी एक बयान में गाजा के मंत्रालय ने कहा कि शवों को लेने की प्रक्रिया को तब तक निलंबित किया गया है जब तक इजरायल मृतकों के नाम, मौत का समय और वे कहां से लाए गए, इसकी पूरी जानकारी प्रदान नहीं करता। यहां पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में 18 हजार से कम नहीं होगी किसी की सैलरी; CM आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कुर्सी संभालते ही राष्ट्रीय राजधानी में काम करने वाले श्रमिकों को एक बड़ा गिफ्ट दिया है। सीएम आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी में काम करने वाले श्रमिकों के लिए नए वेतनमान की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री ने अकुशल श्रमिकों के लिए 18,066 रुपये, अर्ध-कुशल के लिए 19,929 रुपये और कुशल श्रमिकों के लिए 21,917 रुपये न्यूनतम वेतन की घोषणा की। यहां पढ़ें पूरी खबर
मनोज बाजपेयी बोले, मेकर्स को मुझे अमीर दिखाने में दिक्कत होती है
मनोज बाजपेयी इंडस्ट्री में खुद को दमदार एक्टर साबित कर चुके हैं। उनकी अपकमिंग वेब सीरीज द फैमिली मैन 3 का हर किसी को इंतजार है। एक इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने बताया कि उन्हें अमीरों वाले रोल नहीं मिलते हैं। उन्हें मिडिल क्लास या लोअर मिडिल क्लास टाइप स्टोरीज ही मिलती हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को क्या अफसोस रह गया? कोच बोले- हम चिंतित हैं...
बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघे ने बुधवार को कहा कि उनके खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में अपनी प्रतिभा और क्षमता के साथ न्याय नहीं किया। हालांकि, हथुरुसिंघे ने उम्मीद जताई कि शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंटो (20) और अनुभवी शाकिब अल हसन (32) ने पहली पारी में अच्छी शुरुआत के लेकिन वे उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। दूसरी पारी में न केवल शंटो (82) बल्कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जाकिर हसन (35) और शादमान इस्लाम (35) ने भी अच्छी शुरुआत की, लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए जिसके कारण बांग्लादेश को करारी हार का सामना करना पड़ा। यहां पढ़ें पूरी खबर