Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़What could be Kejriwal plan by handing over the command to Atishi Amit Shah lashed out at Rahul-Abdullah read top 5 news

आतिशी को कमान सौंप क्या हो सकता है केजरीवाल का प्लान, राहुल-अब्दुल्ला पर यूं बरसे शाह, पढ़ें टॉप 5 न्यूज

  • केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आरोप लगाया है कि जम्मू-कश्मीर में विधान सभा चुनाव के बाद राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला का एजेंडा सभी आतंकवादियों को रिहा कराने का और पाकिस्तान से वार्ता करने का है। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 01:06 PM
share Share

आतंकियों की रिहाई और पाक से वार्ता का है एजेंडा, राहुल-अब्दुल्ला पर यूं बरसे शाह

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आरोप लगाया है कि जम्मू-कश्मीर में विधान सभा चुनाव के बाद राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला का एजेंडा सभी आतंकवादियों को रिहा कराने का और पाकिस्तान से वार्ता करने का है। हरियाणा में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाहा ने कहा कि राहुल ‘बाबा’ किसी भी भाषा में झूठ बोल सकते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को स्पष्ट करना चाहिए कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करना अच्छा था या बुरा। यहां पढ़ें पूरी खबर

हमास के बाद अब हिजबुल्लाह पर भी रेडी हो गया प्लान, नेतन्याहू के मन में क्या छिपा

गाजा में हमास की कमर तोड़ चुकी इजरायली सेना ने अब हिजबुल्लाह के खिलाफ पूर्ण युद्ध की तैयारी कर ली है। इजरायल ने मंगलवार को घोषणा की कि अब उसका नया टारगेट हिजबुल्लाह को रोकना और उत्तरी सीमा पर विस्थापितों को फिर से बसाना है। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कैबिनेट मीटिंग में कहा कि हिज़्बुल्लाह के हमलों को रोकना अब एक आधिकारिक युद्ध लक्ष्य है। इजरायल के लिए यह इसलिए भी जरूरी हो गया है क्योंकि उसे डर है ईरान समर्थित लेबनान आतंकी समूह उसके खिलाफ आगे घातक और बड़े पैमाने पर हमले कर सकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर

आतिशी को कमान सौंप, केजरीवाल क्या तैयार कर रहे हैं दिल्ली में चुनावी बिसात?

दिल्ली की सियासत में बड़ा बदलाव करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) अरविंद केजरीवाल ने आतिशी मार्लेना को दिल्ली की कमान सौंप दी है। 15 सितंबर को अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जब तक उन्हें 'ईमानदारी का प्रमाणपत्र' नहीं मिलता तब तक वो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। ये ऐलान तब आया जब उन्हें सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में जमानत मिली थी। केजरीवाल ने ये भी इशारा किया कि वो दिल्ली में जल्द चुनाव कराना चाहते हैं ताकि जनता से सीधे समर्थन हासिल कर सकें। यहां पढ़ें पूरी खबर

कीकू शारदा को इस एक्टर से पहली बार मिलने में लगा था डर, बोले- हालत खराब हो गई थी

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शाे’ का दूसरा सीजन शुरू हो रहा है। दूसरे सीजन का पहला एपिसोड 21 सितंबर के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। ऐसे में इसकी स्टार कास्ट (अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और सुनील ग्रोवर) इसका प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन के दौरान, कीकू शारदा ने उस एक्टर का नाम बताया जिससे शो पर पहली बार मिलने में उन्हें सबसे ज्यादा डर लगा था। यहां पढ़ें पूरी खबर

द्रविड़ से हटकर है गंभीर का स्टाइल, लेकिन अभी तक कोई दिक्कत… क्या कुछ बोले रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को कहा कि हेड कोच गौतम गंभीर का काम करने का तरीका पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ से काफी अलग है, लेकिन साथ ही कहा कि नए कोचिंग स्टाफ के साथ उनकी केमेस्ट्री अभी तक काफी अच्छी है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब टीम इंडिया ने जीता था और इसके साथ ही हेड कोच राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौर और बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे का कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो गया था। फील्डिंग कोच टी दिलीप का भी कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ था, लेकिन वह रिन्यू कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें