Hindi Newsदेश न्यूज़west bengal cm mamata banerjee order action against cid officials who involve taking bribe

बंगाल सीएम ममता बनर्जी की पुलिस पर दाग, CID में रिश्वतखोरी से आगबबूला; ऐक्शन के आदेश

  • पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी को राज्य के सीआईडी विभाग में रिश्तखोरी की शिकायत मिली हैं। इससे वो आगबबूला हो गईं और उन्होंने डीजीपी को मामले में ऐक्शन लेने के निर्देश दिए।

Gaurav Kala कोलकाता, भाषाThu, 21 Nov 2024 09:04 PM
share Share

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की राज्य पुलिस की अपराध जांच विभाग सीआईडी में पूर्ण फेरबदल के आदेश दिए हैं। दरअसल, पुलिसकर्मियों के एक वर्ग पर भ्रष्ट आचरण और रिश्वतखोरी के आरोप लगे हैं। सीएम ममता ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार को कुछ सीआईडी ​​अधिकारियों के खिलाफ प्राप्त ‘शिकायतों’ पर गौर करने और उनके वास्तविक पाए जाने पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।

ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ में एक बैठक में कहा, ‘‘मैं सीआईडी ​​में पूर्ण फेरबदल की शुरुआत करूंगी। मैं आपको (कुमार) जिम्मेदारी दे रही हूं... मुझे प्रस्ताव दें और शिकायतों की जांच करें। कभी-कभी झूठी शिकायतें भी दर्ज की जाती हैं। यदि वे वास्तविक पाई जाती हैं, तो कड़ी कार्रवाई करें। जरूरत पड़ने पर भी मुझे न बख्शें।’’ बात दें कि बनर्जी राज्य की गृह मंत्री भी हैं।

उन्होंने कुमार से विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो को मजबूत करने के लिए कदम उठाने के लिए भी कहा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह बर्दाश्त नहीं करूंगी कि पुलिस और सीआईएसएफ का एक वर्ग रिश्वत ले, कोयला, सीमेंट और रेत की चोरी में शामिल हो और फिर लोग तृणमूल कांग्रेस को दोषी ठहराएं।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें