Hindi Newsदेश न्यूज़Vladimir Putin considering to start sex ministry in russia to increase population top five news

आबादी बढ़ाने के लिए सेक्स मंत्रालय खोल रहे पुतिन, कपल को खास ऑफर भी; टॉप 5 खबरें

  • रूस की व्लादिमीर पुतिन सरकार आबादी घटने को लेकर खासी चिंता है। इस संकट से निपटने के लिए सरकार के पास अजीबो-गरीब प्रस्ताव आए हैं। जिसमें सेक्स मंत्रालय शुरू करना और कपल के लिए खास ऑफर भी शामिल हैं। टॉप 5 खबरें।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 06:50 PM
share Share

रूस की सरकार आबादी बढ़ाने के लिए सेक्स मंत्रालय खोलने पर विचार कर रही है। प्रस्ताव में कपल के लिए खास ऑफर भी हैं। वहीं, पीएम मोदी ने आज महाराष्ट्र में इंडिया अलायंस पर जोरदार हमला बोला। शाम की टॉप 5 खबरें।

रूस में सेक्स मंत्रालय खोल रहे पुतिन

रूस की व्लादिमीर पुतिन सरकार आबादी बढ़ाने के लिए सेक्स मंत्रालय समेत कई प्रस्तावों पर विचार कर रही है। इन प्रस्तावों में रात को 10 बजे के बाद लाइट-इंटरनेट बंद करना, बच्चे पैदा करने वाली मांओं को रकम देकर प्रोत्साहित करना, सरकार की तरफ से कपल की पहली डेट का पूरा खर्च और ऑफिस में सेक्स तक शामिल है। पूरी खबर पढ़ें।

सोशल मीडिया पर हिन्दू-मुस्लिम करने वाले IAS अफसर बुरे फंसे

केरल सरकार ने अनुशासनहीनता के आरोप में दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेते हुए सोमवार को उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड होने वाले IAS अफसरों में के गोपालकृष्णन और एन प्रशांत शामिल हैं। गोपालकृष्णन को सरकारी अधिकारियों का धर्म आधारित ‘व्हाट्सएप ग्रुप’ बनाने के लिए निलंबित किया गया। खबर पढ़ें।

महाराष्ट्र में इंडिया अलायंस पर पीएम मोदी का वार

महाराष्ट्र में एक रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अगर आप एक नहीं रहे, आपकी एकजुटता टूटी तो सबसे पहले कांग्रेस आपका रिजर्वेशन छीन लेगी।' उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस लोगों को जाति के आधार पर बांट रही है। हमें एक रहना होगा ताकि समृद्धि बनी रहे। इस तरह उन्होंने लोगों से कोटा छिनने की आशंका जताई। खबर पढ़ें।

चीन में हिट एंड रन

चीन के झुहाई शहर में एक सनकी ड्राइवर ने व्यायाम कर रहे सैकड़ों लोगों पर कार चढ़ा दी। इस घटना में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और 43 से अधिक घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। खबर पढ़ें।

पाकिस्तान को बैन करके दिखाओ...पूर्व क्रिकेटर ने ICC को ललकारा

भारत ने सुरक्षा कारणों से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने नई डिमांड की है। उनका कहना है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाता है तो भारत के दो अंक काटे जाने चाहिए। उन्होंने साथ ही आईसीसी को ललकारा है। खबर पढ़ें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें