Hindi Newsदेश न्यूज़Vinesh Phogat should apologized to the country for the loss of a medal Olympic medalist Yogeshwar Dutt said

मेडल के नुकसान के लिए देश से माफी मांगे विनेश फोगाट, भड़के ओलंपिक पदक विजेता

  • योगेश्वर दत्त ने कहा, 'पहली बात तो अगर कोई खिलाड़ी डिसक्वालीफाई होता है, तो उसे देश के सामने माफी मांगनी चाहिए कि मुझसे गलती हुई, मैंने देश के मेडल का नुकसान किया है। इसके बाद साजिश का रूप दिया गया। प्रधानमंत्री पर आरोप लगाए गए कि प्रधानमंत्री ने साजिश के तहत हमें दूर रखा है।'

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 11:54 AM
share Share
Follow Us on

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान और भारतीय जनता पार्टी के नेता योगेश्वर दत्त का कहना है कि विनेश फोगाट को भारत को मेडल का नुकसान कराने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने ओलंपिक में डिसक्वालीफिकेशन को लेकर भी फोगाट पर निशाना साधा है। फोगाट कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं और हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से मैदान में हैं।

दत्त ने देश की गलत छवि बनाने के भी आरोप लगाए हैं। आज तक के एक कार्यक्र में फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा, 'देखिए राजनीति में जाना सबकी अपनी चीजें। हम बीजेपी में आए, बबीता जी बीजेपी में आई, वह कांग्रेस में गई है। पर देश को सच पता लगना चाहिए। जो चीजें हिन्दुस्तान में पिछले एक साल में घटीं, चाहे वो ओलंपिक में डिसक्वालीफाई होना हो, आंदोलन हो, नई संसद के उद्घाटन के समय हिन्दुस्तान की गलत छवि बनाना।'

उन्होंने आगे कहा कि फोगाट को देश से माफी मांगनी चाहिए, 'पहली बात तो अगर कोई खिलाड़ी डिसक्वालीफाई होता है, तो उसे देश के सामने माफी मांगनी चाहिए कि मुझसे गलती हुई, मैंने देश के मेडल का नुकसान किया है। इसके बाद साजिश का रूप दिया गया। प्रधानमंत्री पर आरोप लगाए गए कि प्रधानमंत्री ने साजिश के तहत हमें दूर रखा है।'

ओलंपिक पदक विजेता दत्त ने आगे कहा, 'सबको पता है कि कोई भी डिसक्वालीफाई होता है, अगर वजह एक ग्राम भी ज्यादा क्यों न हो। देश में गलत माहौल बनाया गया। ऐसी ही आंदोलन की बात है कि उसमें भी लोगों को गलत तरीके से बताकर इकट्ठा किया गया। एक देश को मेडल का नुकसान करने के बाद भी एक धारणा बनाई गई कि विनेश के साथ गलत हुआ। अगर उसकी जगह मैं होता तो पूरे देश से माफी मांगता कि मैं अपना वेट नहीं ले जाया पाया।'

उन्होंने कहा, 'पर यहां तो स्वागत हो रहे हैं। प्रधानमंत्री को गाली दे रहे हैं। गलती पर स्वागत की प्रथा जो हिन्दुस्तान में चली हो वो गलत है।' दत्त साल 2019 में भाजपा में शामिल हुए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें