Hindi Newsदेश न्यूज़Vinesh Phogat reached Khanauri border to meet farmer leader Dallewal says there is an emergency like Situation

किसान नेता डल्लेवाल से मिलने खनौरी बॉर्डर पहुंचीं विनेश फोगाट, बोलीं- देश में इमरजेंसी जैसा माहौल

  • विनेश फोगाट ने कहा कि किसानों, मजदूरों को बचाना है तो इस आंदोलन में हर वर्ग के लोगों को शामिल होना पड़ेगा। किसान मजबूर हैं ऐसे में अपनी मांगों को लेकर कहां जाएं क्योंकि सरकारें सुनने को तैयार नहीं हैं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Sun, 15 Dec 2024 06:34 PM
share Share
Follow Us on

20 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने के लिए आज पहलवान व कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट रविवार को खनौरी बॉर्डर पहुंचीं। विनेश ने इस दौरान किसानों पर हो रहे जुल्म को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। किसानों को दिल्ली जाने से रोकने पर फोगाट ने कहा कि किसानों की तीसरा प्रयास सरकार ने अपने जुल्म से नाकाम कर दिया। 101 किसानों के जत्थे को दिल्ली जाने से रोकने के लिए उन पर आंसू गैस और पानी की बौछारें छोड़ी गईं। यह कायरता वाला काम है। देश में इमरजेंसी जैसा माहौल है। किसान आज अपना हक मांग रहा है, जिसके लिए उन्हें लंबा संघर्ष करना पड़ रहा है। किसानों को एमएसपी नहीं मिल रहा है। सरकारों ने कान बंद कर दिए हैं।प्रधानमंत्री जानबूझकर कर किसानों की उपेक्षा कर रहे हैं।

'भाषण देने के अलावा भी कुछ करें पीएम मोदी'

फोगाट ने कहा कि पीएम मोदी बहुत बड़े-बड़े भाषण देते हैं। कल भी उन्होंने संसद में भाषण दिया था, लेकिन अब भाषण देने के अलावा भी कुछ करना होगा। हम जितने लोग हैं हमारी आवाज को सुना नहीं जा रहा है। हम सभी को यह दिखाने के लिए आगे आना होगा कि हम एकजुट हैं। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री ने अपने कान बंद कर दिए हैं। किसानों, मजदूरों को बचाना है तो इस आंदोलन में हर वर्ग के लोगों को शामिल होना पड़ेगा। किसान मजबूर हैं ऐसे में अपनी मांगों को लेकर कहां जाएं क्योंकि सरकारें सुनने को तैयार नहीं हैं।

'डल्लेवाल जैसे लोगों की हमें जरूरत'

विनेश फोगाट ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल दूसरों के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। मैं पंजाब, हरियाणा और पूरे देश के लोगों से किसानों के इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह करती हूं। डल्लेवाल जैसे लोगों की हमें जरूरत है। वह अपना अनशन तोड़ने को तैयार नहीं है और दूसरी तरफ सरकारें अपने कान बंद कर किसानों की मांगों को अनसुना कर रही है। अब समय आ गया है कि मैदान में डटकर लड़ना होगा इसलिए पंजाब और हरियाणा के सभी लोगों से आग्रह करती हूं कि वे भी किसानों के साथ आएं। फोगाट ने कहा कि मेरी लोगों से अपील है कि इतना लेट मत आना कि बहुत ज्यादा देर हो जाए।

फोगाट खाप भी किसानों के पक्ष में उतरीं

वहीं, फोगाट खाप ने भी किसान आंदोलन के समर्थन करते हुए किसानों के पक्ष में उतरने का ऐलान कर दिया है। आज चरखी दादरी में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि संयुक्त किसान मोर्चा की कॉल के लिए खाप तैयार है, जैसे ही कॉल खाप के पास आएगी तो वे किसानों के पक्ष में बार्डर कूच करेंगे। साथ ही फोगाट खाप ने किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ अनहोनी होने पर सरकार को इसका खामियाजा भुगतने की चेतावनी भी दी है।खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने बताया कि सरकार को समय रहते किसानों की मांगों को पूरा कर देना चाहिए। अगर इस दौरान किसान नेता डल्लेवाल के साथ अनहोनी होती है तो बड़ा आंदोलन होगा। सरकार ने मांगें मान ली तो तुरंत आंदोलन खत्म कर दिया जायेगा।

रिपोर्ट: मोनी देवी

अगला लेखऐप पर पढ़ें