Hindi Newsदेश न्यूज़Vinesh Phogat Joins Congress Breaks Silence on Is There Conspiracy in Paris Olympics Says Will Tell in Detail

पेरिस ओलंपिक में हुई थी साजिश? कांग्रेस ज्वाइन करते ही विनेश फोगाट ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- थोड़ा सा...

  • रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। विनेश हाल ही में पेरिस में हुए ओलंपिक खेलों में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य करार दी गई थीं। इससे जुड़े सवाल का उन्होंने जवाब दिया है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Sep 2024 02:18 PM
share Share
Follow Us on

Vinesh Phogat News: पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम अधिक वजन होने की वजह से मेडल से दूर रहने वाली भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने साजिश के आरोपों पर जवाब दिया है। कांग्रेस ज्वाइन करते ही विनेश फोगाट ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि एक दिन सबकुछ डिटेल में बताऊंगी। उसके लिए आपको थोड़ा सा सब्र रखना पड़ेगा। उसके लिए मुझे इमोशनली तैयार होना पड़ेगा। रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। विनेश हाल ही में पेरिस में हुए ओलंपिक खेलों में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य करार दी गई थीं। विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था, जिसके बाद उन्हें कोई भी मेडल नहीं मिला।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश से सवाल पूछा गया कि कांग्रेस और कई अन्य लोगों ने आरोप लगाया था कि पेरिस ओलंपिक में आपके साथ साजिश हुई। इसको लेकर आपका क्या कहना है? इस पर विनेश ने जवाब दिया, ''ओलंपिक की जो आप बात कर रहे हैं, किसी दिन उस पर बात करूंगी। मेरे लिए बहुत इमोशनल चीज है। बरसों की मेहनत के बाद मैं वहां पहुंची थी। जो भी हुआ, कैसे हुआ, यह सबकुछ डिटेल में बताऊंगी। थोड़ा सा सब्र आपको रखना पड़ेगा। उसके लिए मुझे बहुत इमोशनली तैयार होना पड़ेगा, मैं उस फेज में बार-बार नहीं जाना चाहूंगी।''

वहीं, बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों से जुड़े सवाल का भी विनेश फोगाट ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैंने बोला है कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। कोर्ट में केस चल रहा है और बीजेपी बृजभूषण को सपोर्ट कर रही है। हमारे साथ में विपक्ष खड़ा हुआ है। जब हम सड़क पर थे, तब कांग्रेस पहली पार्टी थी, जो हमारे सपोर्ट में आई थी। आज हमारा परिवार हमारे सपोर्ट में है। इतनी बड़ी लड़ाई ताकत और हौसले के बिना नहीं लड़ी जाती है। लड़ाई को अंजाम पर पहुंचाकर आपसे उस दिन बात करूंगी।

'बुरे समय में पता चलता है कौन है अपना'

कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि जब बुरा समय होता है तब पता चलता है कि अपना कौन है। जब हम लोग सड़क पर घसीटे जा रहे थे, तब बीजेपी को छोड़कर बाकी पार्टियां हमारे साथ थीं। कांग्रेस को लेकर विनेश ने कहा कि मैं ऐसे दल में हूं जो महिलाओं पर हो रहे बुरे बर्ताव के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक लड़ती है। उन्होंने बीजेपी की आईटी सेल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कोशिश की कि हम लोग खत्म हो गए हैं और न ही मैं ओलंपिक के लिए ट्रायल देना चाहती हूं। इसके अलावा, हम पर पॉलिटिक्स करने का भी आरोप लगाया गया। लेकिन मैंने ओलंपिक का ट्रायल दिया और फाइनल तक पहुंच गई। हालांकि, भगवान को कुछ और ही मंजूर था कि उसने मुझे देश की सेवा करने का मौका दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें