Hindi Newsदेश न्यूज़video ambulance explodes in Maharashtra Jalgaon Narrow escape for pregnant woman

VIDEO: गर्भवती को लेकर जा रही एंबुलेंस में लगी आग, तेज धमाके में उड़े वाहन के चीथड़े

  • महाराष्ट्र के जलगांव में एक सड़क चलती एंबुलेंस में जोरदार धमाका हो गया। इस एंबुलेंस में एक गर्भवती महिला और उसका परिवार भी था। हालांकि अच्छी बात यह रही है कि हादसे में सभी सुरक्षित बच गए।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 14 Nov 2024 09:26 AM
share Share

महाराष्ट्र के जलगांव में एक सड़क चलती एंबुलेंस में जोरदार धमाका हो गया। इस एंबुलेंस में एक गर्भवती महिला और उसका परिवार भी था। हालांकि अच्छी बात यह रही है कि हादसे में सभी सुरक्षित बच गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि चलती हुई एंबुलेंस में आग लग जाती है। इसके कुछ ही देर के बाद तेज धमाका होता है और आग की लपटें चारों तरफ बिखरती दिखाई दे रही हैं। विस्फोट में एंबुलेंस के चीथड़े उड़ गए।

एंबुलेंस में धमाका इतना तेज था कि इसके असर से आसपास के घरों की खिड़कियां तक टूट गईं। हालांकि हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। यह घटना जलगांव के दादावाड़ी इलाके के नेशनल हाइवे पर हुई। यह एंबुलेंस गर्भवती महिला को लेकर एर्डेनॉल सरकारी स्कूल से जलगांव के जिला अस्पताल जा रही थी। एंबुलेंस ड्राइवर ने अचानक देखा कि इंजन से धुआं निकल रहा है।

इसके बाद वह खुद बाहर निकल गया और उसमें बैठे अन्य लोगों को भी भागने को कहा। इसके बाद ड्राइवर ने आसपास जा रहे पैसेंजर्स को भी आगाह किया। इसके कुछ ही मिनट के बाद एंबुलेंस में आग लग गई। फैलते-फैलते आग एंबुलेंस के ऑक्सीजन टैंक तक पहुंच गई और अचानक काफी तेज धमाका हुआ। वीडियो में भी धमाके की तेज आवाज सुनाई दे रही है।


गौरतलब है कि यूपी के प्रतापगढ़ जिले में भी पिछले महीने इसी तरह की घटना देखने को मिली थी। इस हादसे में भी एक एंबुलेंस में आग लग गई थी। यह एंबुलेंस एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी की गई थी। यहां पर भी ड्राइवर ने अचानक वाहन से धुआं निकलते देखा और बाहर निकल गया। बाद में पेट्रोल पंप कर्मचारियों की मदद से ड्राइवर ने आगे बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें