यात्रियों के लिए खुशखबरी; नई दिल्ली से श्रीनगर तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें टाइमिंग और किराया
- रिपोर्ट में बताया गया कि जम्मू-कश्मीर में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनसेट शुरू करने की तैयारी है जो फिलहाल नई दिल्ली और श्रीनगर के बीच फर्राटा भरेगी। इसके रखरखाव की जिम्मेदारी उत्तर रेलवे जोन के पास होगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों ने देश में रेल यात्रा को लेकर बड़ा बदलाव लाया है। इस कड़ी में अब वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जनवरी, 2025 से शामिल हो सकती है। बीईएमएल की ओर से निर्मित वंदे स्लीपर ट्रेनों को लंबी दूरी की यात्रियों के लिहाज से तैयार किया गया है। साथ ही, इनसे रात के दौरान यात्रा काफी आरामदायक हो सकती है। इस नई और आकर्षक ट्रेन का प्रोटोटाइप सितंबर, 2024 में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से प्रदर्शित किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेलवे अब नई दिल्ली से जम्मू और कश्मीर के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेनसेट पेश करने की तैयारी में है। रेलवे के सीनियर अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी और जम्मू-कश्मीर की राजधानी के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने का प्लान है। भविष्य में इसे बारामूला तक विस्तारित किया जा सकता है।
रिपोर्ट में बताया गया कि जम्मू-कश्मीर में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनसेट शुरू करने की तैयारी है जो फिलहाल नई दिल्ली और श्रीनगर के बीच फर्राटा भरेगी। इसके रखरखाव और संचालन की जिम्मेदारी उत्तर रेलवे जोन के पास होगी। नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 13 घंटे से कम समय में 800 किमी से अधिक की दूरी तय करेगी, जिसे और ज्यादा बढ़ाने की दिशा में काम जारी है। अगर टाइमिंग की बात करें तो वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शाम 07:00 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी जो अगले दिन सुबह 08:00 बजे श्रीनगर पहुंच जाएगी। यह अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, कठुआ, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, संगलदान और बनिहाल सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
वंदे भारत स्लीपर का कितना होगा किराया
यात्रियों के पास नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर में तीन विकल्प चुनने की सुविधा होगी। ये हैं- एसी 3 टियर (3A), एसी 2 टियर (2A), और एसी फर्स्ट क्लास (1A)। रिपोर्ट में बताया गया कि टिकट की कीमतें 3A के लिए लगभग 2,000 रुपये, 2A के लिए 2,500 रुपये और 1A के लिए 3,000 रुपये के आसपास हो सकती हैं। यात्रियों की सुविधा के लिहाज से नई दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को काफी अहम माना जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी से घाटी की ओर जाने वाले लोगों की ओर से लगातार यह मांग उठाई जा रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए ही भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली से श्रीनगर के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।