Vande Bharat को लेकर आ गई एक और खुशखबरी, यात्रियों को मिलेगा फायदा; जानें डिटेल्स
- दरअसल, दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आरएन सिंह ने बताया है कि हाल में शुरू की गई मदुरै-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस को तिरुनेलवेली तक बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।
Vande Bharat: देशभर में लगभग सभी राज्यों में अब वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। जल्द ही लंबे रूट के लिए स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत होने वाली है। इसके लिए कोच की पहली झलक भी सामने आ गई है, जोकि बहुत खूबसूरत नजर आ रहे हैं। वंदे भारत ट्रेनों की लॉन्चिंग के बाद से यात्रियों को काफी फायदा हुआ है। अब लंबी दूरी तक कम समय में पहुंचा जा सकता है, जबकि सुविधाएं भी शानदार मिलती हैं। इस बीच, चेयर वंदे भारत ट्रेन को लेकर एक और खुशखबरी सामने आई है।
दरअसल, दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आरएन सिंह ने बताया है कि हाल में शुरू की गई मदुरै-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस को तिरुनेलवेली तक बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। यानी कि भविष्य में यह ट्रेन तिरुनेलवेली तक बढ़ाई जा सकती है, जिससे लाखों रेल यात्रियों को फायदा होने की उम्मीद है। द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, आरएन सिंह ने ये टिप्पणियां तिरुनेलवेली रेलवे जंक्शन के अपने दौरे के दौरान कीं, जहां उन्होंने स्टेशन की सुविधाओं और राजस्व की स्थिति का मूल्यांकन किया।
उन्होंने कहा कि बी प्लस ग्रेड स्टेशन के रूप में वर्गीकृत तिरुनेलवेली स्टेशन को आधुनिक हवाई अड्डों में मिलने वाली सुविधाओं के बराबर सुविधाएं प्रदान करने के लिए संवर्द्धन से गुजरना होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु को तिरुनेलवेली और चेन्नई से जोड़ने वाली अतिरिक्त ट्रेन सेवाओं के लिए स्थानीय निवासियों के लगातार अनुरोधों को स्वीकार किया।
वहीं, हाल में भारत की दूसरी 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नागपुर से सिकंदराबाद के बीच शुरू की गई, जोकि अब चलने लगी है। यह भारत की 65वीं वंदे भारत ट्रेन है। इसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने 16 सितंबर को किया था। यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलती है और मंगलवार को इसका संचालन बंद रहता है। 575 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन महज सवा सात घंटे में ही पूरी कर लेती है।