Hindi Newsदेश न्यूज़US Presidential Elections 2024 Indians in Telangana perform yagya for Kamala Harris victory

कमला हैरिस की जीत के लिए भारत में दुआ, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले महायज्ञ में जुटे हजारों लोग

  • अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 से पहले भारत में कमला हैरिस की जीत की दुआ मांगी जा रही है। तेलंगाना में भारतीयों ने कमला हैरिस की जीत के लिए 11 दिवसीय 'यज्ञ' का आयोजन किया। आयोजकों ने दावा किया कि अनुष्ठान शुरू होने के बाद हैरिस के समर्थन में बढ़ोतरी हुई है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, हैदराबादWed, 30 Oct 2024 12:33 PM
share Share

5 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव दिलचस्प मोड पर पहुंच गया है। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। इस बीच भारतीय कमला हैरिस की जीत की दुआ मांगते नजर आ रहे हैं। तेलंगाना के भद्राद्री कोरहागुडेम में भारतीयों ने कमला हैरिस की जीत के लिए 11 दिनों के भव्य हवन का आयोजन किया है। पिछले दस दिनों से कई वैदिक पंडितों और चतुर्वेद पंडितों द्वारा अनुष्ठान किए जाने के बाद बुधवार को भव्य 'यज्ञ' का समापन होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन श्यामला गोपालन फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है।

आयोजकों के मुताबिक अनुष्ठान में 40 वैदिक पंडित हिस्सा लेंगे। वहीं लगभग 7000 लोग भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। अनुष्ठान के मुख्य आयोजक श्यामला गोपालन एजुकेशनल फाउंडेशन के संस्थापक ने एएनआई से कहा कि लगभग एक सप्ताह पहले 'यज्ञ' के लिए अनुष्ठान शुरू होने के बाद कमला हैरिस के समर्थन में बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को अनुष्ठान का 11वां और समापन का आखिरी दिन है। इस दौरान 'पूर्णाहुति' भी डाली जाएगी।

खास आयोजन

नल्ला सुरेश रेड्डी ने बताया, "सब भगवान की कृपा से होगा। आज यज्ञ का 10वां दिन है। हमने देखा कि अनुष्ठान के बाद हैरिस का समर्थन आधार बढ़ा है। हम चाहते हैं कि हैरिस जीतें।" रेड्डी ने कहा कि यज्ञ के अंतिम दिन लगभग 7,000 लोग अनुष्ठान में भाग लेंगे। रेड्डी ने कहा कि वे अनुष्ठान के तहत प्रतिदिन लगभग 500-1,000 लोगों को भोजन कराते हैं। उन्होंने कहा, "भारत को व्यापक रूप से एक हिंदू राष्ट्र के रूप में देखा जाता है। इस धर्म में अपनी आस्था बनाए रखते हुए हम उम्मीद कर रहे हैं कि हैरिस चुनाव जीतेंगी।"

कमला हैरिस का भारत से रिश्ता

गौरतलब है कि कमला हैरिस की मां एक भारतीय हैं जो अमेरिका में बस गई थीं। डेमोक्रेटिक अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार का जन्म कैलिफोर्निया के ओकलैंड में हुआ था और उन्होंने वाशिंगटन में अश्वेत विश्वविद्यालय में पढ़ाई की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें