लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई को भारत लाने की तैयारी, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से मिले अमेरिकी अधिकारी
- अनमोल को पिछले गुरुवार को अमेरिकी इमिग्रेशन विभाग ने उस समय हिरासत में लिया, जब उनके यात्रा दस्तावेजों में एक फर्जी दस्तावेज पाया गया।
दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने मंगलवार को पुष्टि करते हुए कहा है कि उनके अधिकारियों ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के मामले पर चर्चा की है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी के मामले में वांटेड अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया में पकड़ा गया है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और मुंबई पुलिस को काफी समय से अनमोल की तलाश है।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एफबीआई के नई दिल्ली कार्यालय ने भारतीय सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की और अनमोल की प्रत्यर्पण प्रक्रिया पर चर्चा की। अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा, “यूएस एंबेसी के अधिकारियों ने भारतीय सुरक्षा अधिकारियों के साथ इस मामले पर चर्चा की और दूतावास भारतीय अधिकारियों के साथ करीबी संपर्क बनाए हुए है।”
फर्जी दस्तावेजों से अमेरिका में प्रवेश
रिपोर्ट के मुताबिक, अनमोल को पिछले गुरुवार को अमेरिकी इमिग्रेशन विभाग ने उस समय हिरासत में लिया, जब उनके यात्रा दस्तावेजों में एक फर्जी दस्तावेज पाया गया। अनमोल 15 मई, 2022 को भानु नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर अमेरिका भाग गया था। लेकिन उसके यात्रा दस्तावेजों के साथ जुड़ा एक कंपनी का रेफ्रेंस लेटर फर्जी पाया गया, जिससे उसकी असल पहचान उजागर हो गई।
एफबीआई और भारतीय एजेंसियों के बीच 45 मिनट की बैठक
अनमोल की हिरासत के बाद, शुक्रवार को तीन एफबीआई अधिकारियों ने भारत की सीबीआई के नेतृत्व में विभिन्न एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। बैठक में अनमोल के खिलाफ मामलों और सबूतों पर चर्चा हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, 45 मिनट की इस बैठक में अनमोल पर दर्ज मामलों, सबूतों और प्रत्यर्पण प्रक्रिया को लेकर चर्चा हुई। हालांकि, अनमोल बिश्नोई का भारत प्रत्यर्पण इस बात पर निर्भर करेगा कि अमेरिका उसको अपने यहां शरण देता है या नहीं।
अनमोल पर कई गंभीर आरोप
एफबीआई ने बैठक में अनमोल की महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या और मुंबई में अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग में कथित संलिप्तता का मुद्दा भी उठाया। बैठक के बाद सभी केंद्रीय एजेंसियां अपने केस फाइलों को फिर से खोल रही हैं और अनमोल के खिलाफ मजबूत सबूतों की सूची बना रही हैं। सितंबर में राजस्थान पुलिस ने कहा था कि अनमोल पर कुल 31 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 22 राजस्थान में हैं और उनके खिलाफ 9 गिरफ्तारी वारंट जारी हैं। मुंबई पुलिस ने कोर्ट में बताया था कि सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल को हुई फायरिंग मामले में अनमोल और आरोपी विक्की गुप्ता के बीच हुई बातचीत की एक ऑडियो क्लिप मिली है।
प्रत्यर्पण प्रक्रिया जारी
पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में अदालत को बताया कि वे अनमोल के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। साथ ही, बाबा सिद्दीकी की हत्या में उनकी संलिप्तता की जांच भी जारी है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का आपराधिक नेटवर्क पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में फैला हुआ है, और अनमोल विदेश से इस गिरोह के “वसूली ऑपरेशन” को मैनेज कर रहा है। अनमोल के बारे में माना जाता है कि वह कनाडा में रहता है और नियमित रूप से अमेरिका की यात्रा करता है। वह लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है। लॉरेंस पर जेल में रहने के बावजूद वैश्विक आपराधिक गिरोह चलाने का आरोप है।