Hindi Newsदेश न्यूज़Uproar over naming school after RSS Hedgewar in Kerala BJP Jinnah Street

केरल में स्कूल का नाम हेडगेवार रखने पर बवाल, भाजपा बोली- हमें भी ‘जिन्ना स्ट्रीट’ मंजूर नहीं

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारे लगाए और अपनी तख्तियां लहराईं। हालांकि बाद में यह उनके बीच झड़प में बदल गई और पुलिस ने हस्तक्षेप कर उन्हें अलग किया।

Amit Kumar भाषा, पलक्कड़Wed, 30 April 2025 07:29 AM
share Share
Follow Us on
केरल में स्कूल का नाम हेडगेवार रखने पर बवाल, भाजपा बोली- हमें भी ‘जिन्ना स्ट्रीट’ मंजूर नहीं

केरल के पलक्कड़ नगर पालिका में एक विशेष स्कूल का नाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ. के.बी. हेडगेवार के नाम पर रखने के फैसले ने राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है। इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी दलों कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई(एम)) के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली, जिसके चलते मंगलवार को नगर पालिका की बैठक में हंगामा और हिंसक झड़पें हुईं।

टीवी चैनलों पर दिखाए गए दृश्यों में भाजपा और एलडीएफ (लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट) एवं यूडीएफ (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) के पार्षदों के बीच झड़प की भी घटनाएं नजर आ रही हैं क्योंकि हॉल में मौजूद पुलिस ने दोनों समूहों को अलग करने और उन्हें बाहर ले जाने की कोशिश की। एलडीएफ और यूडीएफ पार्षद हाथों में तख्तियां लिए थे जिस पर अंग्रेजी में लिखा था, ‘‘हू इज दिस हेडगेवार’’ (यह हेडगेवार कौन है)। पार्षदों ने मलयालम में लिखी तख्तियां भी ली हुई थीं जिसमें भाजपा से उसके इस कदम के लिए माफी मांगने की मांग की गई थी।

उन्होंने परिषद हॉल में तख्तियां लहराईं और केंद्र का नाम आरएसएस संस्थापक के नाम पर रखने के फैसले के लिए नगरपालिका और भाजपा के खिलाफ नारे लगाए। भाजपा पार्षद भी अपनी तख्तियां लेकर आए थे, जिसमें उन्होंने कहा कि वे पलक्कड़ में ‘जिन्ना स्ट्रीट’ नहीं चाहते हैं और चाहते हैं कि इसका नाम बदलकर ‘कलिक्कारा स्ट्रीट’ रखा जाए, जो कि इसका मूल नाम है।

ये भी पढ़ें:केरल के CM इस्तीफा दें; भाजपा ने तेज की मांग, बोली- भ्रष्टाचार की भी जांच हो
ये भी पढ़ें:केरल के मंदिर में गाया गया RSS का गीत, मचा बवाल; कांग्रेस ने ऐक्शन की रखी मांग

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारे लगाए और अपनी तख्तियां लहराईं। हालांकि बाद में यह उनके बीच झड़प में बदल गई और पुलिस ने हस्तक्षेप कर उन्हें अलग किया तथा परिषद हॉल के बाहर ले जाया गया। इसके बाद, दोनों पक्षों ने हॉल के बाहर अपना प्रदर्शन जारी रखा।

यूडीएफ और एलडीएफ पार्षदों ने हेडगेवार के नाम पर केंद्र का नाम रखने का विरोध किया तो भाजपा पार्षदों ने मांग की कि पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना के नाम पर रखा गया पलक्कड़ शहर की एक सड़क का नाम बदला जाए।

भाजपा के एक पार्षद ने नगर पालिका के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने पहले कभी इस मुद्दे को नहीं उठाया। चूंकि वे (एलडीएफ-यूडीएफ) नगर पालिका के फैसले (केंद्र का नाम हेडगेवार के नाम पर रखने) का विरोध कर रहे हैं, इसलिए हम अब यह मांग उठा रहे हैं।’’

नगर पालिका ने 11 अप्रैल को कौशल विकास केंद्र की आधारशिला रखने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसके बाद से पलक्कड़ में संस्था का नाम हेडगेवार के नाम पर रखने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस, उसकी युवा शाखा और वामपंथी संगठनों ने केंद्र का नाम आरएसएस संस्थापक के नाम पर रखे जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें