जनता के साथ धोखा किया, राज्यसभा सांसद के इस्तीफे पर भड़के नवीन पटनायक; पार्टी से निकाला

बीजेडी से राज्यसभा सांसद रहे सुजीत कुमार के इस्तीफे पर नवीन पटनायक ने कहा कि उन्होंने जनता और पार्टी के साथ धोखा किया है। सुजीत कुुमार ने पार्टी और राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 09:55 AM
share Share

बीजू जनता दल (BJD) को एक बड़ा झटका लगा है। बीजेडी से राज्यसभा के सदस्य और टेक्नोक्रैट से राजनेता बने सुजीत कुमार ने पार्टी और राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। 49 साल के सुजीत कुमार बीजेपी का दामन थाम लिया है। सुजीत कुमार इन्फोसिस टेक्नॉलजीज में इंजीनियर थे। इसके बाद उन्होंने डिवेलपमेंट सेक्टर से होते हुए राजनीति में कदम रखा। बीजेडी चीफ नवीन पटनाक को लिखे पत्र में सुजीत कुमार ने कहा, मैं हमेशा पार्टी के हितों के लिए समर्पित रहा हूं। मैंने प्रतिबद्धता के साथ इतने साल पार्टी के लिए काम किया है। राज्यसभा भेजने के लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगा।

उन्होंने आगे कहा, कालाहांडी में सेवा करने का आपने जो मौका दिया उसके लिए मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा। हालांकि मुझे लगता है कि अब पार्टी में मुझे नजरअंदाज किया जा रहा है और मेरी जरूरत नहीं है। ऐसे में लोगों के हित में मुझे यह कठिन फैसला लेना पड़ रहा है। कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लें। राज्यसभा के सभापति जगदीन धनखड़ के कार्यालय में भी सुजीत कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।

इसके कुछ समय बाद ही पटनायक ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निष्कासित कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, लोगों का ध्यान रखने की बजाय सुजीत कुमार ने पार्टी और जनात के साथ धोखा किया। सुजीत कुमार के इस्तीफे के बाद राज्यसभा में बीजेडी की संख्या सात रह गई है। वहीं पार्टी को लोकसभा में कोई भी सांसद नहीं है। 1997 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि बीजेडी के सारे प्रत्याशी लोकसभा का चुनावहार गए और विधानसभा के चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा। नवीन पटनायक 24 साल तक मुख्यमंत्री रहे।

कुमार का इस्तीफा बीजेपी की रणनीति की ओर भी संकेत कर रहा है। बीजेपी ओडिशा में अपने कैडर को मजबूत करने में लगी है। बीजेपी सुजीत कुमार को राज्यसभा भेज सकती है। बीजेपी की राज्यसभा में 97 सदस्य हो गए हैं। वहीं एनडीए के कुल 120 सांसद हैं। अभी राज्सभा में चार सीटें खाली हैं। चार जम्मू-कश्मीर और चार नामित सदस्यो के लिए। इस समय राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा 119 है। अप्रैल 2026 तक ये नंबर बरकरार रह सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख