भतीजी की इज्जत के पीछे पड़ा चाचा, गंदी तस्वीरों से कर रहा था ब्लैकमेल; खुद को लगाई आग
- घटना के मुख्य आरोपी युवती के चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जांच चल रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, युवती के कुंदनहल्ली मेट्रो स्टेशन के पास स्थित राधा होटल में खुद को आग लगी ली थी।
बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती को अपने ही परिजनों के हाथों ब्लैकमेल किया गया। नौबत यहां तक आ गई कि युवती ने आत्महत्या तक कर ली। फिलहाल, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने गुरुवार को बताया है कि पेशे से इंजीनियर युवती ने होटल के कमरे में खुद को आग लगा ली थी। कथित तौर पर वह अपने ही चाचा-चाची के हाथों ब्लैकमेल किए जाने से परेशान थी। पुलिस ने बताया है कि चाचा-चाची युवती को उसकी निजी फोटो और वीडियोज के सहारे ब्लैकमेल कर रहे थे, जिसके चलते वह परेशान थी।
घटना के मुख्य आरोपी युवती के चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जांच चल रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, युवती के कुंदनहल्ली मेट्रो स्टेशन के पास स्थित राधा होटल में खुद को आग लगी ली थी। घटना रविवार शाम की है। खबर है कि युवती के चाचा ने उसे जबरन होटल में मिलने बुलाया था।
व्हाइटफील्ड पुलिस उपायुक्त शिवकुमार गुणार बताते हैं कि युवती शुरुआत में होटल के कमरे में जाने के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन निजी तस्वीरें और वीडियो पैरेंट्स को भेजने की धमकी दे रहा था। कमरे में युवती का अंकल इंतजार कर रहा ता। खबर है कि पीड़ित साथ में पेट्रोल लेकर पहुंची थी और कमरे के अंदर खुद को आग लगा दी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
महिला की मां के आरोप हैं कि बेटी अपने चाचा और चाची के साथ 6 साल से रह रही थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी के पास से पेन ड्राइव मिली है। साथ ही चाचा-चाची के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।