Hindi Newsदेश न्यूज़UK gives clarification on lapse in Jaishankar security BJP MP Tejasvi Surya gets married Top 5

जयशंकर की सुरक्षा चूक पर UK ने दी सफाई, शादी के बंधन में बंधे BJP सांसद तेजस्वी सूर्या; टॉप 5

  • ब्रिटेन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा में बुधवार को एक गंभीर उल्लंघन हुआ, जब खालिस्तानी समर्थकों ने सुरक्षा में सेंध मारते हुए जयशंकर की तरफ बढ़ने की कोशिश की। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
जयशंकर की सुरक्षा चूक पर UK ने दी सफाई, शादी के बंधन में बंधे BJP सांसद तेजस्वी सूर्या; टॉप 5

शादी के बंधन में बंधे भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या, पीएम मोदी ने की दुल्हन की तारीफ

बेंगलुरु साउथ से लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कर्नाटक की संगीतकार शिवश्री स्कंदप्रसाद से विवाह किया। सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें सामने आई हैं। तेजस्वी सूर्या की शादी में कई राजनीतिक नेता नजर आए, जिनमें बीजेपी नेता अन्नामलाई, प्रताप सिम्हा, अमित मालवीय, बीवाई विजयेंद्र और केंद्रीय मंत्री वी. सोम्मन्ना शामिल थे। यहां पढ़ें पूरी खबर

हमने तुरंत ऐक्शन लिया; जयशंकर की सुरक्षा में चूक पर भारत भड़का तो UK ने दी सफाई

ब्रिटेन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा में बुधवार को एक गंभीर उल्लंघन हुआ, जब खालिस्तानी समर्थकों ने सुरक्षा में सेंध मारते हुए जयशंकर की तरफ बढ़ने की कोशिश की। साथ ही भारत विरोधी नारे लगाए। हालांकि, मेट्रोपोलिटन पुलिस ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। इस घटना पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया आई थी। अब पूरे घटनाक्रम पर ब्रिटेन सरकार ने भी बयान दिया। उसने कहा है कि घटना अस्वीकार्य है और हमने उस वक्त तुरंत ऐक्शन लिया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

गरीबों को बसाने की बजाय उजाड़ रही, मायावती ने डबल इंजन सरकार पर जमकर बोला हमला

बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राह भाजपा सरकार पर चल रही है। गरीबों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। भाजपा सरकार ने सिर्फ वादे किए। आर्थिक नीतियों पर हवा-हवाई दावे किए जा रहा रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

ड्रेसिंग रूम में सो गए शकील, अंपायर ने दे दिया 'OUT'; 3 गेंदों में गिरे 4 विकेट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सऊद शकील के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक अजब घटना घट गई। सऊद शकील ड्रेसिंग रूम में मैच के दौरान सो गए। वे बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर देरी से पहुंचे और ऐसे में अंपायर ने उनको आउट करार दे दिया। बल्लेबाज अगर निर्धारित समय में क्रीज पर नहीं पहुंचता है तो उसे टाइम्ड आउट दिया जा सकता है। यही सऊद शकील के साथ हुआ। इस वजह से 3 गेंदों में 4 विकेट गिरे। गेंदबाज को हैट्रिक भी मिल गई। पाकिस्तान की क्रिकेट में पहली बार किसी खिलाड़ी को टाइम्ड आउट दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

मूड ऑफ होने पर दूसरे के घर में झांकती हैं आलिया, बोलीं- उनके बेडरूम में…

आलिया भट्ट को एडीएचडी और एंजायटी की दिक्कत है। उन्होंने बताया कि लाइफ में कई बार उन्हें मुश्किल दिनों का सामना करना पड़ता है और जब वह काफी लोग फील करती हैं तो तब वह दूसरों के घर में झांकती हैं। वह देखती हैं कि लोगों की लाइफ में क्या हो रहा है और इससे उन्हें काफी मदद मिलती है। बताते हैं आपको ऐसा करके क्या फील करती हैं आलिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

अगला लेखऐप पर पढ़ें