Hindi Newsदेश न्यूज़Udaynidhi Stalin Become New Deputy CM Of Tamilnadu 4 Minister took Oath

तमिलनाडु के नए डिप्टी सीएम बने उदयनिधि, सेंथिलबालाजी समेत चार मंत्रियों ने ली शपथ

  • शपथ ग्रहण के तुरंत बाद राज्यपाल ने नए मंत्रियों के विभागों की घोषणा की। सेंथिलबालाजी को बिजली, निषेध एवं आबकारी विभाग आवंटित किए गए हैं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, चेन्नईSun, 29 Sep 2024 07:13 PM
share Share
Follow Us on

तमिलनाडु में वी. सेंथिलबालाजी सहित चार नए कैबिनेट मंत्रियों ने रविवार को शपथ ली। परिवहन विभाग में कर्मचारियों की नियुक्ति में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जेल में बंद रहे सेंथिलबालाजी को सुप्रीम कोर्ट ने कुछ ही दिन पहले जमानत पर रिहा किया है। राज्यपाल आर. एन. रवि ने राजभवन में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं, उदयनिधि स्टालिन को राज्य का नया डिप्टी सीएम बनाया गया है।

राज्यपाल ने राष्ट्रगान और तमिल थाई वाजथु (तमिल माता की प्रार्थना) के गायन के बाद सलेम उत्तर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले आर राजेंद्रन को सबसे पहले पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके बाद सेंथिलबालाजी (अर्क्वाकुरिची से निर्वाचित), जो सात महीने के अंतराल के बाद कैबिनेट में वापस आए हैं, थिरुविदाईमारुथुर से निर्वाचित गोवी. चेझियान तथा अवाडी से विधायक एस.एम. नासर ने शपथ ली।

नासर भी कैबिनेट में वापस आए हैं, जिन्हें पहले हुए फेरबदल में हटा दिया गया था। शपथ ग्रहण समारोह करीब 10 से 15 मिनट तक चला। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, उनके बेटे एवं उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, मंत्री तथा द्रविड़ मुनेत्र कषगम् (द्रमुक) के गठबंधन दलों के नेता इस अवसर पर मौजूद थे।

शपथ ग्रहण के तुरंत बाद राज्यपाल ने नये मंत्रियों के विभागों की घोषणा की। सेंथिलबालाजी को बिजली, निषेध एवं आबकारी विभाग आवंटित किए गए, जो पिछले वर्ष 14 जून को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा धनशोधन मामले में गिरफ्तार किए जाने तक उनके पास थे। उसके बाद लगभग आठ महीने तक बिना किसी विभाग के कैबिनेट में काम करने के बाद इस वर्ष फरवरी में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

सेंथिलबालाजी जमानत पर रिहा होने के तीन दिन बाद कैबिनेट में वापस आ आए। यह विभाग मंत्री एस मुथुसामी के पास था, जो सेंथिलबालाजी के इस्तीफे के बाद उन्हें आवंटित किया गया था। अब इसे सेंथिलबालाजी को फिर से आवंटित किया गया है। डॉ. चेझियान को उच्च शिक्षा मंत्री बनाया गया, राजेंद्रन को पर्यटन मंत्रालय आवंटित किया गया और नासर को अल्पसंख्यक कल्याण एवं अनिवासी तमिल कल्याण मंत्री बनाया गया है।

कार्यक्रम के बाद नए उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने द्रमुक संस्थापक एवं दिवंगत मुख्यमंत्री सी एन अन्नादुरई और द्रमुक के संरक्षक एम करुणानिधि के स्मारकों पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री द्वारा किए गए मंत्रिमंडल के बहुप्रतीक्षित फेरबदल में तीन मौजूदा मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया। राज्य में कल देर रात कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया गया तथा उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाया गया। द्रमुक के 2021 के विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ 10 साल के अंतराल के बाद सत्ता में वापसी करने और स्टालिन के पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद यह तमिलनाडु मंत्रिमंडल का पांचवां फेरबदल है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें