Hindi Newsदेश न्यूज़tragedy during fireworks in kerala nileshwaram temple blast more than 150 injured deth toll

देखिए, केरल के मंदिर में आतिशबाजी के दौरान कैसे हो गया धमाका, सामने आई यह वजह

  • केरल के वीरेश्वरम मंदिर के पास आतिशबाजी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां आतिशबाजी देखने के लिए सैकड़ों लोग जमा हुए थे। तभी भंडारण केंद्र में आग लगी और विस्फोट होने लगा।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 08:35 AM
share Share

केरल में नीलेश्वरम के पास मंदिर में उत्सव के दौरान आतिशबाजी की वजह से बड़ा हादसा हो गया। मंदिर में आतिशबाजी का आनंद लेने के लिए सैकड़ों लोग जमा हुए थे तभी अचानक आतिशबाजी विस्फोट में बदल गई। एक जोरदार धमाका हुआ और चारों ओर आग ही आग फैल गई। इसकी चपेट में आने से करीब 150 लोग घायल हो गए जिनमें से 8 की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना अंजूट्टामबालम वीरार कावु मंदिर की है।

पुलिस ने कहा कि घायलों को कासरगोड, कन्नुर और मेंगलुरु के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक कासरगोड के एसपी ने बताया कि लोग आतिशबाजी देखने के लिए बहुत करीब खड़े हुए थे। वहीं मंदिर के प्रशासन ने भी निर्देशों का पालन नहीं किया। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि आतिशबाजी भंडारण केंद्र में आग लगने की वजह से यह घटना हुई।

जानकारी के मुताबिक रात के 12.30 बजे के करीब आतिशबाजी शुरू हुई थी। तभी आतिशबाजी की चिंगारी भंडारण क्षेत्र में पहुंच गई। इसके बाद वहां जमा पटाखों में आग लग गई। घनटा के बाद मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव को हिरासत में लिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो देखा जा सकता है कि किस तरह अचानक बड़ा विस्फोट हुए और इसके बाद धुएं का गुबार और आग की लपटें उठने लगीं। तत्काल अग्निशमन विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें