J-K के किश्तवाड़ में आतंकियों से एनकाउंटर, JCO शहीद, तीन जवान घायल; टॉप-5 खबरें
- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को आंतकवादियों के साथ सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक जेसीओ शहीद हो गया जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को आंतकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की हुई मुठभेड़ में सेना का एक जेसीओ शहीद हो गया, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं। झारखंड के बोकारो में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह एससी, एसटी और ओबीसी को तोड़कर उन्हें छोटी- छोटी जातियों में बांटना चाहती है। वहीं कनाडा में खालिस्तानी आतंकी निज्जर के करीबी अर्श डाला को कनाडा पुलिस ने एक गोलीकांड मामले में गिरफ्तार किया है।
लाइव हिन्दुस्तान के साथ पढ़िए देश-दुनिया की टॉप 5 खबरें..
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़, JCO शहीद, तीन सैनिक घायल
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को आंतकवादियों के साथ सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक जेसीओ शहीद हो गया जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में दो ग्राम रक्षा गार्ड की हत्या के बाद आतंकवादियों की तलाश तेज कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल उस स्थान से कुछ किलोमीटर दूर है, जहां पर वीडीजी नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के गोलियों से छलनी शव मिले थे। पढ़ें पूरी खबर..
एक हैं तो सेफ हैं; झारखंड में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस पर बड़ा आरोप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को तोड़कर उन्हें छोटी-छोटी जातियों में बांटना चाहती है। उन्होंने झारखंड की जनता को एकजुट रहने का संदेश देते हुए ‘‘एक हैं तो सेफ (सुरक्षित) हैं’’ का नारा भी बुलंद किया। पढ़ें पूरी खबर..
इराक में 9 साल की बच्चियों से शादी कर सकेंगे पुरुष, कानून में संशोधन की तैयारी
इराक विवाह कानून में कानूनी संशोधन पारित करने की तैयारी कर रहा है। यह कानून पुरुषों को नौ साल की उम्र तक की बच्चियों से शादी करने की अनुमति देता है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं को तलाक, बच्चे की कस्टडी और विरासत के अधिकार से वंचित करने के लिए भी संशोधन प्रस्तावित किए गए हैं। यह विधेयक नागरिकों को पारिवारिक मामलों पर निर्णय लेने के लिए धार्मिक अधिकारियों या नागरिक न्यायपालिका में से किसी एक को चुनने की अनुमति भी देगा। पढ़ें पूरी खबर..
खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला को कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, निज्जर का था करीबी
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय पुलिस ने अर्श को पिछले महीने पड़ोसी देश में हुई गोलीबारी के सिलसिले में अरेस्ट किया है। अर्श खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का भी खास माना जाता था। निज्जर की पिछले साल कनाडा में हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद भारत और कनाडा के बीच रिश्ते खराब हो गए थे। पढ़ें पूरी खबर..
सपा के पीडीए का मतलब दंगाइयों और अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) की नई परिभाषा देते हुए इसे दंगाइयों और अपराधियों का 'प्रोडक्शन हाउस' करार दिया। साथ ही कहा कि माफिया अतीक अहम, खान मुबारक भी इसी प्रोडक्शन हाउस से निकले हैं। पढ़ें पूरी खबर..
लेबनान में जान की बाजी लगा रहे इजरायली सैनिकों को सेना ने लगाई लताड़, क्या वजह
हिजबुल्लाह के साथ लेबनान में लड़ रहे इजरायली सैनिकों के एक समूह को सेना ने लताड़ लगाई है। सैनिकों पर आरोप है कि उन्होंने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ जारी अपनी सैन्य कार्रवाई के दौरान लेबनान का झंडा जलाया और फिर उसका उत्सव भी मनाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद इजरायली सेना ने इसको लेकर सफाई दी कि हमारी लड़ाई लेबनान के साथ नहीं है। सैनिकों ने यहां पर जो कुछ भी किया वह साफ तौर पर आदेश का उल्लंघन है। पढ़ें पूरी खबर..