सीमा पर सेना की तैनाती से भड़का बांग्लादेश, रमेश बिधूड़ी का अरविंद केजरीवाल पर हमला; टॉप 5 न्यूज
- Top 5 news today: भारतीय सेना की सीमा पर तैनाती बढ़ने के बाद बांग्लादेश भड़क गया है। यूनुस सरकार ने ढाका स्थित भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली के विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है।
भारतीय सेना की बांग्लादेश सीमा पर तैनाती बढ़ने से बांग्लादेश भड़क गया है। यूनुस सरकार के विदेस मंत्रालय ने इस सिलसिले में ढाका स्थित भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली विधानसभा को लेकर राजधानी में राजनीतिक बयानबाजी का स्तर बढ़ गया है। भाजपा नेता और अरविंद केजरीवाल के बीच तीखी नोंक-झोंक जारी है।
लाइव हिन्दुस्तान के साथ पढ़िए देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें..
भारत ने सीमा पर बढ़ाई तैनाती तो भड़क गया बांग्लादेश, उच्चायुक्त को किया तलब
बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार हटने के बाद से ही भारत के साथ तनातनी बढ़ती ही जा रही है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर होने वाले हमले को लेकर भारत ने कई बार आपत्ति जाहिर की है। वहीं अब सीमा पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) और बीएसफ के बीच तनाव बढ़ गया है। आम तौर पर भारत और बांग्लादेश की सरहद पर शांति रहती थी। हाालांकि घुसपैठ, कंटीले तारों की बाड़ की वजह से तनाव की खबरें। इसी बीच बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने सीमा पर तनाव को लेकर भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया है। पढ़ें पूरी खबर..
केजरीवाल ने मान लिया है कि…; रमेश बिधूड़ी ने दिया CM फेस वाले दावे का जवाब
दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल के उन दावों का जवाब दिया है जिसमें पूर्व सीएम ने उन्हें बीजेपी का सीएम फेस बताया था। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि बीजेपी एक-दो दिनों में सीएम फेस के तौर पर रमेश बिधूड़ी के नाम का ऐलान कर देगी। अब रमेश बिधूड़ी ने इन दावों को खारिज कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
मुझे देखना पसंद करती है मेरी पत्नी, कब तक निहारोगे वाली बहस में कूदे बिजनेसमैन
लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एस.एन. सुब्रह्मण्यन ने हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह दी थी, जिसके बाद बवाल मच गया। उन्होंने कहा था कि कब तक अपनी बीवी को घर पर निहारते रहोगे, दफ्तर जाकर काम करना चाहिए। इस बयान के बाद कई कॉर्पोरेट लीडर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अब कोरोना वायरस महामारी के दौरान कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मालिक अदार पूनावाला ने भी तंज कसा है। पढ़ें पूरी खबर..
जय शाह की जगह देवजीत सैकिया बने BCCI के सचिव, प्रभतेज सिंह भाटिया नये कोषाध्यक्ष
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की रविवार को विशेष आम बैठक में देवजीत सैकिया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए सचिव चुने गये। वह जय शाह की जगह लेंगे। वहीं प्रभतेज सिंह भाटिया कोषाध्यक्ष चुने गये हैं। जय शाह और आशीष शेलार द्वारा रिक्त छोड़े गए पदों के लिए सैकिया और प्रभतेज मैदान में एकमात्र उम्मीदवार थे और ये दोनों निर्विरोध अपने-अपने पद पर चुने गये।पढ़ें पूरी खबर..
रिकॉर्ड तोड़ चंदा, जिनपिंग को भी निमंत्रण; ट्रंप के शपथ समारोह में क्या-क्या खास
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के लिए तैयार हैं। उनका शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को वाशिंगटन डीसी की कैपिटल बिल्डिंग में होगा। इस कार्यक्रम में वैश्विक नेताओं से लेकर तकनीकी दिग्गज और हर क्षेत्र के लोग शामिल होंगे। अमेरिका की तरफ से भारत और चीन को भी इस खास कार्यक्रम का निमंत्रण भेजा गया है। पढ़ें पूरी खबर..