Hindi Newsदेश न्यूज़Tirupati Prasadam row YS Jagan Mohan Reddy writes letter to PM Narendra Modi

'नायडू आदतन झूठे, राजनीति चमकाने के लिए आस्था से खिलवाड़', लड्डू विवाद पर जगन का PM मोदी को पत्र

  • चिट्ठी में जगन मोहन रेड्डी ने लिखा, ‘चंद्रबाबू नायडू आदतन झूठ बोलने वाले व्यक्ति हैं। अब वह इतना नीचे गिर गए हैं कि उन्होंने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए करोड़ों लोगों की आस्था को गंभीर रूप से चोट पहुंचाई है।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Sep 2024 05:55 PM
share Share
Follow Us on

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने तिरुपति लड्डू विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने मौजूदा सीएम चंद्रबाबू नायडू पर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की पवित्रता, अखंडता और प्रतिष्ठा को धूमिल करने का आरोप लगाया है। चिट्ठी में जगन ने लिखा, 'चंद्रबाबू नायडू आदतन झूठ बोलने वाले व्यक्ति हैं। अब वह इतना नीचे गिर गए हैं कि उन्होंने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए करोड़ों लोगों की आस्था को गंभीर रूप से चोट पहुंचाई है। नायडू को झूठ फैलाने के उनके बेशर्म कृत्य के लिए कड़ी से कड़ी फटकार लगाई जाए। साथ ही, सच सामने लाया जाना जरूरी है।'

जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि सीएम नायडू ने करोड़ों हिंदू भक्तों के मन में जो संदेह पैदा किया है, वह ऐसा करने से दूर हो जाएगा। साथ ही, टीटीडी की पवित्रता में लोगों का विश्वास बहाल होगा। घटनाक्रम की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखना जरूरी है कि कथित रूप से मिलावटी घी को अस्वीकार कर दिया गया था। उसे टीटीडी के परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि, नायडू ने दुर्भावनापूर्ण इरादे से 18 सितंबर को राजनीतिक पार्टी की बैठक में इस मुद्दे को उठाया। कुछ दिन पहले, एनडीए विधायक दल की बैठक के दौरान टीडीपी सुप्रीमो ने दावा किया कि पूर्ववर्ती वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सरकार ने श्री वेंकटेश्वर मंदिर को भी नहीं बख्शा और लड्डू बनाने के लिए घटिया सामग्री और पशुओं की चर्बी का इस्तेमाल किया।

प्रसाद को लेकर सीएम नायडू का क्या है दावा

 चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया था कि राज्य में पिछली सरकार के दौरान तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में प्रसादम में मिलने वाले लड्डू में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया गया। इसे लेकर बड़े पैमाने पर बवाल मचा हुआ है। शनिवार को नायडू ने कहा कि तिरुपति लड्डुओं में पशु चर्बी की मिलावट के आरोपों के बाद सरकार भावी कदम के बारे में संतों, पुजारियों और हिंदू धर्म के अन्य शीर्ष विशेषज्ञों से परामर्श करेगी। इसके बाद सरकार टीटीडी के संबंध में अपना निर्णय लेगी जो तिरुपति स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का आधिकारिक संरक्षक है।

जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज 

मुख्यमंत्री के अनुसार, नई सरकार के गठन के तुरंत बाद उन्होंने टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी को तिरुमाला को पूरी तरह से पवित्र करने का निर्देश दिया। उन्होंने लड्डुओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए कई कदम उठाए, जिनमें कुछ आपूर्तिकर्ताओं को काली सूची में डालना भी शामिल था। नायडू ने कहा कि अच्छे लड्डू के लिए हमने फिर से नंदिनी से घी खरीदना शुरू कर दिया। मालूम हो कि मिलावट के आरोपों के बाद जगन मोहन रेड्डी और अन्य के खिलाफ हैदराबाद में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें उन पर मंदिर को अपवित्र करने के दुर्भावनापूर्ण कृत्य और हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें