Hindi Newsदेश न्यूज़Tirupati Mandir Laddu Issue TTD Big Step against Ghee Supplier Company AR Dairy Foods Private Limited

तिरुपति लड्डू विवाद में घी सप्लायर की बढ़ीं मुश्किलें, TTD ने उठाया बड़ा कदम

  • टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी जे. श्यामल राव ने पत्रकार वार्ता में कहा था कि प्रयोगशाला परीक्षणों से पता चला है कि एआर डेयरी द्वारा आपूर्ति किए गए घी के नमूनों में पशु वसा और चर्बी की मौजूदगी पाई गई।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 08:21 PM
share Share

तिरुमाला पहाड़ियों पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर के संरक्षक तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने मंदिर में प्रसाद के लिए मिलावटी घी के सप्लाई के मुद्दे पर बड़ा कदम उठाया है। टीटीडी ने तमिलनाडु स्थित एआर डेयरी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी जे. श्यामल राव ने पत्रकार वार्ता में कहा था कि प्रयोगशाला परीक्षणों से पता चला है कि एआर डेयरी द्वारा आपूर्ति किए गए घी के नमूनों में पशु वसा और चर्बी की मौजूदगी पाई गई।

मंदिर को घी की आपूर्ति करने वाली डेयरी फर्म ने आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि उसके उत्पाद के नमूनों को अधिकारियों द्वारा उसकी गुणवत्ता प्रमाणित करते हुए विधिवत मंजूरी दे दी गई है। फर्म के प्रवक्ता ने पत्रकारों को बताया कि केवल जून और जुलाई के दौरान ही उन्होंने घी की आपूर्ति की थी।

इस बीच, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को लोगों से 28 सितंबर को आंध्र प्रदेश के मंदिरों में पूजा-अर्चना में भाग लेने का आह्वान किया ताकि तिरुपति के लड्डुओं पर आरोप लगाकर मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू द्वारा कथित तौर पर किए गए पाप का प्रायश्चित किया जा सके। रेड्डी की यह अपील ऐसे समय में आई है जब कुछ दिन पहले ही नायडू ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विधायक दल की बैठक में आरोप लगाया था कि पिछली वाईएसआरसीपी सरकार ने श्री वेंकटेश्वर मंदिर को भी नहीं बख्शा और लड्डू बनाने के लिए घटिया सामग्री और पशु चर्बी का इस्तेमाल किया।

इन आरोपों ने पूरे देश में बड़े पैमाने पर विवाद को जन्म दिया। पूर्व मुख्यमंत्री ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''चंद्रबाबू द्वारा किए गए इस पाप को धोने के लिए वाईएसआरसीपी शनिवार 28 सितंबर को मंदिरों में राज्यव्यापी अनुष्ठानों का आह्वान कर रही है।'' विपक्षी नेता के अनुसार, नायडू ने आरोप लगाया कि तिरुपति मंदिर में लड्डू प्रसादम बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले घी में पशु की चर्बी को 'राजनीतिक मकसद' से मिलाया गया था। उन्होंने कहा, ''हालांकि पशु चर्बी की मिलावट नहीं हुई थी, लेकिन उन्होंने जानबूझकर झूठ बोला कि ऐसा हुआ था और गलत प्रचार किया कि भक्तों ने उन्हें खाया था।'' इस बीच, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कथित अपवित्रता को लेकर देवता को प्रसन्न करने के लिए 11 दिनों का प्रायश्चित शुरू किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें