Hindi Newsदेश न्यूज़tirupati iskcon bomb threat after hotels hoax call police alert

होटलों के बाद अब इस्कोन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, तिरुपति में दहशत; तलाशी में जुटी पुलिस

  • देश में इस वक्त कई होटलों, विमानों और मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। तिरुपति में इस्कोन मंदिर में बम होने की धमकी के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 11:13 AM
share Share

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में आधा दर्जन होटरों में बम रखे होने की धमकी के बाद अब इस्कोन मंदिर को भी उड़ाने की धमकी दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक पुलिस ने मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस ने बताया कि 27 अक्टूबर की देर रात धमकी वाला ईमल मिला था। इसमें कहा गया था कि इस्कोन मंदिर में बम है।

आंध्र प्रदेश पुलिस ने रविवार को बताया कि पिछले तीन दिन में तिरुपति शहर के करीब आधा दर्जन होटलों को बम रखे होने की झूठी धमकियां मिली हैं। धमकी मिलने के बाद बम निरोधी दस्ते के साथ पुलिस इस्कोन मंदिर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया गया। हालांकि परिसर में किसी तरह का विस्फोटक या संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ।

तिरुपति के पुलिस अधीक्षक एल सुब्बारायडू ने कहा, ‘‘हमें जब शिकायतें मिलीं तो हमने तुरंत कार्रवाई की और हमारी टीम ने गहन जांच की। लेकिन वे (नकली ईमेल धमकियां) फर्जी निकलीं। हम मामले दर्ज कर रहे हैं और इनकी जांच की जा रही है।" जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि साइबर अपराध शाखा की मदद से मामलों की जांच की जा रही है।

बता दें कि तिरुपति शहर मंदिरों के लिए मशहूर है। धमकी के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही धमकी देने वालों की पहचान कर उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कम से कम 10 बड़े होटलों को रविवार को बम विस्फोट कर उड़ाने की धमकी दी गई है।

अज्ञात लोगों ने ईमेल के जरिए धमकी दी कि अगर 55,000 डॉलर (4,624,288 रुपये) की फिरौती की मांग पूरी नहीं की गई तो होटलों को विस्फोट कर उड़ा दिया जाएगा। बम विस्फोट की धमकी वाले ईमेल में लिखा है, ''आपके होटल के परिसर में काले बैग में बम छिपाए गए हैं। मुझे 55,000 डॉलर चाहिए, नहीं तो मैं विस्फोट कर दूंगा। खून चारों तरफ फैल जाएगा। बमों को निष्क्रिय करने का कोई भी प्रयास सफल नहीं होगा।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें