Hindi Newsदेश न्यूज़Tirumala egg biryani controversy how devotees reached their opposition on fire

तिरुमाला में अंडा बिरयानी खाने के मामले ने पकड़ा तूल, क्यों उठ रहे सवाल

  • तमिलनाडु के तिरुमाला में अंडा बिरयानी खाने का मामला तूल पकड़ रहा है। वाईएसआरसीपी समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने अलिपिरी चेकप्वॉइंट पर सुरक्षा जांच के लिए टीटीडी पर सवाल उठाया है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, तिरुमालाMon, 20 Jan 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
तिरुमाला में अंडा बिरयानी खाने के मामले ने पकड़ा तूल, क्यों उठ रहे सवाल

तमिलनाडु के तिरुमाला में अंडा बिरयानी खाने का मामला तूल पकड़ रहा है। वाईएसआरसीपी समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने अलिपिरी चेकप्वॉइंट पर सुरक्षा जांच के लिए टीटीडी पर सवाल उठाया है। गौरतलब है कि तिरुमाला में सिगरेट-शराब पीने, नॉन वेज खाने और सिगरेट गुटखा खाने पर कड़ी पाबंदी है। यह नियम पिछले कई सालों से लागू है। बता दें कि शुक्रवार को तिरुमाला पहुंचा भक्तों का एक दल रामबगीचा बस स्टैंड के पास अंडा बिरयानी खाते पाया गया।

इस दौरान वहां मौजूद कुछ अन्य भक्तों ने तिरुमाला पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक जब पुलिस ने उन्हें बताया कि तिरुमाला में नशीले पदार्थों और नॉनवेज का सेवन प्रतिबंधित है तो उन लोगों ने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद तिरुमाला पुलिस ने उन्हें सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के पूर्व चेयरमैन भूषण करुणाकर ने टीटीडी प्रशासन को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहाकि सुरक्षा में हुई चूक के चलते यह मामला हुआ है।

भूषण करुणाकर ने कहाकि टीटीडी ने सुरक्षा जांच में लापरवाही हुई है। इसी का नतीजा है कि लोग एक बिरियानी का पैकेट लेकर तिरुमाला तक पहुंच गए। तिरुपति के सांसद डॉक्टर एम गुरुमूर्ति ने भी इसको लेकर चिंता जताई है। उन्होंने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। सांसद ने कहाकि आठ जनवरी को तिरुपति ट्रस्ट में अब तक की सबसे खराब भगदड़ की घटना हुई। इस दौरान छह लोगों ने दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से अपनी जान भी गंवा दी। राज्य सरकार ने टीटीडी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी और तिरुपति के एसपी को हटाया, लेकिन इनकी जगह किसी की नियुक्ति नहीं हुई। इसके बजाए सरकार चित्तूर के एसपी को दोनों जगहों का प्रभारी बना दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें