Hindi Newsदेश न्यूज़Three youths were found dead in a guest house in Jammu and Kashmir Bhaderwah

नया साल मनाने जम्मू कश्मीर पहुंचे तीन दोस्तों की संदिग्ध हालत में मौत; होटल के कमरे से मिली लाश

  • जम्मू कश्मीर के डोडा में नया साल का जश्न मनाने गए तीन दोस्तों की मौत हो गई है। तीनों की लाश होटल के एक ही कमरे से संदिग्ध हालत में मिली है। पुलिस को मौत की कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Jagriti Kumari एएनआई, डोडाThu, 2 Jan 2025 09:56 AM
share Share
Follow Us on

नए साल के मौके पर जम्मू कश्मीर पहुंचे तीन दोस्तों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने बताया है कि बुधवार शाम को जम्मू और कश्मीर के भद्रवाह में एक गेस्ट हाउस में तीनों युवक मृत अवस्था में पाए गए। तीनों नए साल का जश्न मनाने के लिए भद्रवाह आए थे। मृतकों की पहचान 39 साल के मुकेश सिंह, आशुतोष सिंह और सनी चौधरी के रूप में हुई है। तीनों युवक जम्मू के रहने वाले थे।

मामला तब सामने आया जब मृतकों में से एक युवक के परिवारवालों ने उसे कई बार फोन किया लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप मेहता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, "हमें जम्मू से एक कॉल आया कि आशुतोष अपने दो दोस्तों के साथ भद्रवाह में नया साल मनाने आया था। वह फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहा था। हमारी टीम ने उन्हें ट्रैक किया और उनका पता लगाया। वे एक होटल के कमरे में ठहरे थे।”

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था। काफी कोशिशों के बाद जब टीम कमरे में घुसी तो उन्होंने तीनों लोगों को बेहोशी की हालत में पाया। उन्होंने कहा, "एक फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।" एसएसपी ने कहा कि उनकी मौत के पीछे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल जारी है। अधिकारी ने कहा, "हम सभी एंगल की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक कारण दम घुटना प्रतीत होता है।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें