श्रीनगर ग्रेनेड हमला मामले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर के तीन आतंकी गिरफ्तार
- श्रीनगर ग्रेनेड हमले मामले में सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए शक्रवार को आतंकी संगठन लश्कर के तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।
श्रीनगर ग्रेनेड हमले मामले में सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए शक्रवार को आतंकी संगठन लश्कर के तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। रविवार को श्रीनगर में किए गए इस ग्रेनेड हमले के निशाने पर सुरक्षाबल ही थे। इस हमले में 12 स्थानीय निवासी घायल हो गए थे।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी वीके बर्डी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान उसामा यासीन शेख, उमर फैयाज शेख और अफनान मंसूर शेख के रूप में की गई है। तीनों शहर के इखराजपोरा इलाके के रहने वाले हैं।
बर्डी ने बताया कि तीनों आतंकियों की गिरफ्तारी के साथ ही ग्रेनेड हमले के इस मामले को सुलझा लिया गया है। यह हमला पड़ोसी देश पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आकाओं के इशारे पर किया गया था, जिनका उद्देश्य घाटी में किसी भी तरीके से आशांति फैलाना और क्षेत्र में शांति को भंग करना है। इन तीनों ही आरोपियों के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
श्रीनगर ग्रेनेड हमला
सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए आतंकवादियों ने शहर के साप्ताहिक कबाडी बाजार में एक फ्लाईओवर पर ग्रेनेड फेंके थे। ग्रेनेड सुरक्षाबलों के एक वाहन के पास फटे थे, इस हमले में 12 स्थानीय निवासी घायल हो गए थे।
श्रीनगर का ग्रेनेड हमला विधानसभा चुनावों के बाद लगातार हो रहे आतंकी हमलों में से एक था, लगातार हो रहे इन हमलों में आतंकी संगठन दूसरे राज्यों से आए लोगों और सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं।
इससे पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने को कहा था। सुरक्षाबलों को आदेश देते हुए सिन्हा ने कहा था कि हमें घाटी में सक्रिय आतंकवादी संगठनों को जोरदार जवाब देना होगा और उन्हें कुचलना होगा। इसके लिए सभी सुरक्षाबलों को पूरी आजादी है।