Hindi Newsदेश न्यूज़Threat to bomb Indigo Airlines flight coming from Hyderabad to Chandigarh

देशभर में 30 से ज्यादा फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट; करोड़ों का नुकसान

  • भारतीय वायुसेवा शनिवार को अस्त-व्यस्त रही। 30 से ज्यादा फ्लाइट्स में बम होने की धमकी मिली थी। इसमें लगभग सभी एयरलाइंस के विमान शामिल थे। फ्लाइट्स में बम होने की धमकी पिछले एक हफ्ते में 50 से ज्यादा बार मिल चुकी है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Sat, 19 Oct 2024 08:21 PM
share Share

भारतीय वायुसेवा शनिवार को अस्त-व्यस्त रही। शनिवार को 30 से ज्यादा फ्लाइट्स में बम होने की धमकी मिली थी। इसमें लगभग सभी एयरलाइंस के विमान शामिल थे। फ्लाइट्स में बम होने की धमकी पिछले एक हफ्ते में 50 से ज्यादा बार मिल चुकी है। एयरलाइंस से संबंधित व्यक्तियों के मुताबिक इन धमकियों के कारण होने वाले प्रोटोकॉल्स की वजह से अभी तक 80 से 90 करोड़ का नुकसान हो चुका है। विमानों को उड़ाने की लगातार मिल रही धमकियों के बीच मंत्रालय ने फ्लाइट्स में एयर मार्शल्स की संख्या को दोगुनी करने का फैसला लिया है। वहीं गृह मंत्रालय ने भी नागरिक उड्डयन मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी है।

हैदराबाद से चंडीगढ़ आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी

हैदराबाद से चंडीगढ़ आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी से सनसनी फैल गई। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर प्लेन के सारे पैसेंजर्स को सावधानी से उतारा गया और फिर प्लेन को आइसोलेट कर तलाशी ली गई। हालांकि प्लेन में बम जैसा कुछ नहीं मिला। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई108 हैदराबाद से चंडीगढ़ के लिए निकली थी। तभी किसी ने फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों को उतारा गया और प्लेन की जांच की गई। चंडीगढ़ फायर डिपार्टमेंट के साथ-साथ चंडीगढ़ ऑपरेशन सेल की गाड़ियां और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची।

लखनऊ से अजमेर जा रही फ्लाइट में बम की धमकी

लखनऊ से अजमेर (किशनगढ़) जा रही फ्लाइट में बम की धमकी के कारण यात्रियों से लेकर सुरक्षा एजेंसियां परेशान हुईं। शाम तक विमान की जांच का सिलसिला चला। इसके बाद फ्लाइट रवानगी के लिए अनुमति दी गई। बम की धमकी के बारे में जानकारी मिलने पर विमान में बैठे यात्री सहम गए।

एयरपोर्ट पर हड़कंप की स्थिति थी। उड़ान भरने जा रहा विमान रनवे पर रुक गया और घूम कर वापस एप्रन तक आया। इस बीच बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों, डॉग स्क्वायड ने विमान को घेर लिया। सीढियां लगने के बाद यात्री सहमे हुए उतरे जिनकेा टर्मिनल तक तुरंत भेजा गया। एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि जांच के लिए खतरा आकलन समिति को बुलाया गया। खतरे की स्थिति का संदेश जारी करते हुए प्रोटोकॉल के अनुसार एयरपोर्ट पर सुरक्षा उपाय किए गए।

ये भी पढ़ें:एक झूठी बम धमकी की कीमत...एयरलाइंस पर कैसे बढ़ जाता है बोझ, जानिए सबकुछ

स्टार एयरलाइंस की अदमपुर से हिंडन आई फ्लाईट में बम होने की थी सूचना

हिंडन एयरपोर्ट पर शनिवार दोपहर अदमपुर (जालंधर) पहुंची स्टार एयरलाइंस की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। हिंडन एयरपोर्ट पर स्थानीय पुलिस ने एसएसएफ (विशेष सुरक्षा बल) व बम निरोधक दस्ते के साथ फ्लाइट की सघन तलाशी ली। कहीं कुछ संदिग्ध न मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली। हालांकि अभी तक फ्लाइट हिंडन में ही रुकी हुई है। इसमें 58 यात्री सवार थे। एहतियातन एयरपोर्ट की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है।

दरभंगा से शनिवार को मुम्बई जाने वाली फ्लाइट में संदिग्ध वस्तु की सूचना से अफरातफरी

दरभंगा से शनिवार को मुम्बई जाने वाली स्पाइसजेट की एसजी 116 नंबर की फ्लाइट में संदिग्ध वस्तु होने की सूचना से हवाई अड्डे पर अफरातफरी मच गयी। सूचना मिलने पर पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। अभी तक हवाई अड्डे अथवा विमान के अंदर से किसी तरह की संदिग्ध वस्तु की बरामदगी की सूचना नहीं मिली है। इसे लेकर दरभंगा से मुम्बई जाने वाली फ्लाइट की जांच की जा रही है। हवाई अड्डे की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है।

पिछले हफ्ते भर से कई फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए अगर किसी फ्लाइट में बम की धमकी दी जाती है तो उसे पूरी जांच के बाद ही रवाना किया जाता है। ऐसे में यात्रियों की असुविधा के साथ-साथ एयरलाइंस को भी करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें