Hindi Newsदेश न्यूज़There can be a big announcement on Ayushman Bharat Yojana proposal to increase the cover from Rs 5 lakh

आयुष्मान भारत में बढ़ सकता है कवर, 5 लाख के बजाए इतना करने का प्रस्ताव

  • रिपोर्ट में कहा गया है, 'कमेटी का मानना है कि आयुष्मान वय वंदना कार्ड्स के लिए आयु सीमा 70 साल और उससे ज्यादा है, जिसे 60 साल और इससे ज्यादा किया जाना चाहिए।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 March 2025 06:25 AM
share Share
Follow Us on
आयुष्मान भारत में बढ़ सकता है कवर, 5 लाख के बजाए इतना करने का प्रस्ताव

Ayushman Cards: आयुष्मान भारत योजना पर केंद्र सरकार जल्द ही एक बड़ी घोषणा कर सकती है। खबर है कि कवर की गई रकम को बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की सिफारिश की गई है। हालांकि, इसे लेकर सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। फिलहाल, इस योजना के लाभार्थी परिवारों के 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलता है।

इंडियन एक्सप्रेस ने अनुदान के लिए मांग पर पेश की गई रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि स्वास्थ्य पर संसदीय स्थायी समिति ने योजना की रकम को बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की सिफारिश की है। इसकी वजह स्वास्थ्य देखभाल पर होने वाला भारी खर्च बताया गया है। इतना ही नहीं योजना के लिए विस्तार के लिए आयु सीमा को भी घटना के प्रस्ताव दिया गया है, जिसके तहत 60 साल के सभी बुजुर्गों को योजना में शामिल करने की बात कही गई है।

इससे पहले सरकार ने 70 वर्षीय बुजुर्गों को योजना में लाभार्थी बनाया था। फिर चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो। रिपोर्ट में कहा गया है, 'कमेटी का मानना है कि आयुष्मान वय वंदना कार्ड्स के लिए आयु सीमा 70 साल और उससे ज्यादा है, जिसे 60 साल और इससे ज्यादा किया जाना चाहिए। फिर चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, ताकि आम जनता के हित में योजना का दायरा बढ़ाया जा सके।'

बजट से कम हो रहा है खर्च

अखबार के अनुसार, समिति ने आवंटित बजट के कम खर्च की भी बात कही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2024 के लिए 7200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जिसे घटाकर 6800 करोड़ रुपये किया गया था। जबकि, वास्तविक खर्च 6670 करोड़ रुपये ही रहा। वित्तीय वर्ष 2025 के लिए बजट आवंटन को 7605 करोड़ रुपये किया गया, लेकिन 9 जनवरी तक खर्च 5034.03 करोड़ ही रहा।

अब वित्तीय वर्ष 2026 के लिए बजट को बढ़ाकर 9406 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। माना जा रहा है कि 2026 में आवंटित बजट बढ़ाने की वजह बुजुर्गों को योजना के दायरे में लाना और ओडिशा और दिल्ली में योजना का शुरू होना हो सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें