Hindi Newsदेश न्यूज़Tharoor happy with the deal between Donald Trump and PM Modi

डोनाल्ड ट्रंप और PM मोदी की डील से थरूर खुश, हरियाणा में BJP का नया प्रयोग; टॉप-5 न्यूज

  • Top 5 news: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की मुलाकात को लेकर शशि थरूर ने पार्टी लाइन से इतर इस मीटिंग के पक्ष में बयान दिया है। थरूर ने पीएम मोदी की इस मीटिंग को सफल बताया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
डोनाल्ड ट्रंप और PM मोदी की डील से थरूर खुश, हरियाणा में BJP का नया प्रयोग; टॉप-5 न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को कांग्रेस पार्टी के दूसरे नेताओं ने जहां असफल करार देते हुए पीएम पर निशाना साधा है तो वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने इस बैठक के लिए पीएम मोदी की तारीफ की है। थरूर ने कहा कि अमेरिका में लोग ट्रंप को एक बड़ा नेगोशिएटर मानते हैं लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति खुद हमारे पीएम की तारीफ कर रहे हैं। दूसरी तरफ हरियाणा बीजेपी ने बड़ा प्रयोग किया है। पार्टी ने मेयर चुनाव के लिए 66 प्रतिशत महिला कैंडिडेट्स को मैदान में उतारा है।

देश-दुनिया की पांच बड़ीं खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ…

भारत की ताकत बढ़ेगी; ट्रंप से PM मोदी की डील से खुश शशि थरूर, पार्टी का अलग राग

पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर राहुल गांधी और जयराम रमेश जैसे कांग्रेसी नेताओं ने निशाना साधा तो वहीं पार्टी के ही सांसद शशि थरूर ने तारीफ की है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके समर्थक सबसे बड़ा नेगोशिएटर मानते हैं। उनके रक्षा मंत्री ने कल ही कहा था कि ट्रंप बहुत बड़े नेगोशिएटर हैं, लेकिन ट्रंप ने साझा बयान में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी उनसे बड़े नेगोशिएटर हैं। यह शानदार रहा। पढ़ें पूरी खबर..

हरियाणा में BJP का बड़ा प्रयोग, मेयर चुनाव में उतारीं 66 पर्सेंट महिला कैंडिडेट

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत से गदगद बीजेपी ने हरियाणा निकाय चुनाव में मेयर पद के लिए अपने नौ उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस बार बड़ा प्रयोग करते हुए 66 फीसदी महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। कुल नौ उम्मीदवारों में से छह महिला उम्मीदवारों को पार्टी ने टिकट दिया है। मेयर पद के लिए उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए हरियाणा बीजेपी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से विचार विमर्श कर प्रदेश चुनाव समिति ने नगर निगम चुनाव के लिए नामों की स्वीकृति दी। पढ़ें पूरी खबर..

ट्रंप ने भारत पर लगाया 'रेसिप्रोकल टैरिफ', इससे कितना होगा नुकसान; GTRI ने बताया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने व्यापारिक साझेदारों के ऊपर जवाबी शुल्क लगाने का फैसला किया है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा के समय भारत के ऊपर भी यह रेसिप्रोकल टैरिफ लागू हुआ है। ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ मीडिया से बातचीत करते हुए अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हम भारत ही नहीं बल्कि सभी देशों के ऊपर यह टैरिफ लगा रहे हैं। हालांकि अमेरिकी सरकार के इस कदम से भारत को अधिक नुकसान होने के आसार नहीं हैं, क्योंकि भारत और अमेरिका के निर्यात खाके में काफी अंतर है। पढ़ें पूरी खबर..

पत्नी संग दुर्व्यवहार किया तो भेज देंगे अंडमान जेल, पति पर भड़का सुप्रीम कोर्ट

देशभर की विभिन्न अदालतों में घरेलू हिंसा और तलाक से जुड़े कई मामले सामने आते हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने एक घरेलू हिंसा के मामले में ऐसा रुख अपनाया, जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है। दरअसल, घरेलू हिंसा का सामना कर रही पत्नी ने जब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया तो शीर्ष अदालत ने अहम टिप्पणी की। कोर्ट ने कपल को एकजुट करने की कोशिश करते हुए पति को चेतावनी दी कि यदि उसने पत्नी के साथ गलत व्यवहार किया तो उसे देश की सबसे खतरनाक अंडमान जेल में डाल दिया जाएगा और आदेश देंगे कि कोई भी कोर्ट जमानत न दे। इस मामले में पति ने अच्छे व्यवहार का भी हलफनामा दायर किया है। पढ़ें पूरी खबर..

वैलेंटाइंस डे पर सलमान खान ने पोस्ट की फोटो, खुश हुए फैंस, बोले- हम साथ साथ हैं

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है। उन्होंने वैलेंटाइंस डे पर ये फोटो शेयर कर अपने फैंस का दिल खुश कर दिया है। इस फोटो में वह अकेले नहीं हैं। उनके साथ उनका पूरा परिवार है। उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अग्निहोत्रियन्स, शर्मानियन्स और खानेनियन्स आप सभी को पारिवारिक दिवस की शुभकामनाएं देते हैं।’ पढ़ें पूरी खबर..

अगला लेखऐप पर पढ़ें