Hindi Newsदेश न्यूज़tesla job opening elon musk company ev delhi Mumbai vacancy

PM मोदी से मीटिंग के बाद एलन मस्क ने निकाली टेस्ला में वैकेंसी, भारत में भर्ती शुरू

  • टेस्ला की तरफ से 13 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। खबर है कि सर्विस टेक्नीशियन समेत कम से कम 5 पदों पर मुंबई और दिल्ली में भर्तियां की जा रही है। जबकि, कस्टम एंगेजमेंट मैनेजर और अन्य पदों पर सिर्फ मुंबई के लिए जगह रिक्त हैं।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 10:40 AM
share Share
Follow Us on
PM मोदी से मीटिंग के बाद एलन मस्क ने निकाली टेस्ला में वैकेंसी, भारत में भर्ती शुरू

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारत में भर्ती शुरू कर दी हैं। इस संबंध में आवेदन भी मांगे गए हैं। खास बात है कि यह घटनाक्रम में अमेरिका में मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के कुछ दिनों बाद ही आया है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी संकेत दे चुके हैं कि मस्क भारत में व्यापार करना चाहते हैं।

टेस्ला की तरफ से 13 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। खबर है कि सर्विस टेक्नीशियन समेत कम से कम 5 पदों पर मुंबई और दिल्ली में भर्तियां की जा रही है। जबकि, कस्टम एंगेजमेंट मैनेजर और अन्य पदों पर सिर्फ मुंबई के लिए जगह रिक्त हैं। खास बात है कि भारत ने 40 हजार डॉलर से ज्यादा की कारों पर कस्टम ड्यूटी 110 प्रतिशत से घटाकर 70 फीसदी कर दी है।

इन पदों पर निकली जॉब्स

टेस्ला वेबसाइट के अनुसार, मुंबई के लिए सर्विस एडवाइजर, पार्ट्स एडवाइजर, सर्विस टेक्नीशियन, सर्विस मैनेजर, टेस्ला एडवाइजर, स्टोर मैनेजर, बिजनेस ऑपरेशन एनालिस्ट, कस्टमर सपोर्ट सुपरवाइजर, कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट, डिलीवरी ऑपरेशन्स स्पेशिलिस्ट, ऑर्डर ऑपरेशन्स स्पेशलिस्ट, इनसाइड सेल्स एडवाइजर, कंज्यूमर एंगेजमेंट मैनेजर के पद पर नियुक्तियां की जा रही हैं।

पीएम मोदी और मस्क की मुलाकात

गुरुवार को वॉशिंगटन में मस्क और पीएम मोदी ने मुलाकात की थी। दोनों के बीच हुई चर्चाओं में चर्चाओं में भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझीदारी को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की गई जिसमें रणनीतिक प्रौद्योगिकियों के साथ-साथ रक्षा औद्योगिक सहयोग और असैन्य परमाणु ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित किया गया। उन्होंने आपसी हित के अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।

कैसे करें आवेदन

नौकरी के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने और योग्यता के अनुसार आवेदन के लिए टेस्ला की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए यूजर को फॉर्म में नाम, ईमेल समेत कई जानकारियां दर्ज करनी होंगी।

मोदी ने एक्स पर पोस्ट में बताया कि मस्क के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। हमने अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार आदि मुद्दों पर चर्चा की जिन्हें लेकर वह काफी भावुक हैं। उन्होंने सुधारों तथा 'न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन' को आगे बढ़ाने की दिशा में भारत के प्रयासों के बारे में भी बात की।

बाद में विदेश मंत्रालय ने बताया, 'प्रधानमंत्री मोदी और मस्क ने इनोवेश, स्पेस, एआई और सतत विकास में भारतीय और अमेरिकी संस्थाओं के बीच सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। उनकी बातचीत में उभरती प्रौद्योगिकियों, उद्यमिता और सुशासन में सहयोग को गहरा करने के अवसरों पर भी चर्चा हुई।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें