Hindi Newsदेश न्यूज़Terrorist attack again in Kashmir two laborers shot dead two others injured

कश्मीर में एक और आतंकी हमला, डॉक्टर समेत 7 की गोलियों से भूनकर हत्या; CM-LG ने जताया शोक

  • Terrorist attack : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में आतंकियों ने हमला करके 7 लोगों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है। सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर आतंकियों की घेराबंदी शुरू कर दी है।

Upendra Thapak पीटीआईSun, 20 Oct 2024 11:59 PM
share Share
Follow Us on

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में आतंकियों ने लोगों के एक समूह पर हमला करके एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की गोलियों से भूनकर हत्या दी। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक आतंकवादियों ने जिले के गुंड इलाके में सुरंग निर्माण का काम कर रही एक निजी कंपनी के दूसरे राज्यों से आए मजदूरों के कैंप पर अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकियों द्वारा की गई इस गोलीबारी में एक डॉक्टर के अलावा 6 श्रमिकों की मौत हो गई। इस हमले को अंजाम देकर आतंकी वहां से भाग खड़े हुए।

हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबल यहां पहुंचे और उन्होंने पूरे इलाके की घेराबंदी करके आंतकियों को खोजने का काम शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं के तहत यहां पर टनल निर्माण का काम हो रहा था, मारे गए 7 लोगों में से 6 यहां काम कर रहे मजदूर ही थे। गांदरबल क्षेत्र में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के विधानसभा क्षेत्र में आता है।

सीएम अब्दुल्ला ने जताया दुख

घटना पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि बाहरी मजदूरों पर किए गए इस कायरता पूर्ण हमले की मैं निंदा करता हू्ं, यह दुखद है। वे लोग इलाके में एक प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजना पर काम कर रहे थे। मैं निहत्थे निर्दोष लोगों पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि यह हमला करने वाले देश का विकास नहीं होने देना चाहते, हम हमला देश के विकास के खिलाफ है।

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने आतंकियों द्वारा किए गए हमले पर गंभीर चिंता व्यक्त की।

उपराज्यपाल सिन्हा ने जताया शोक

उपराज्यपाल सिन्हा ने भी इस घटना पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा कि हमारे बहादुर जवान जमीन पर है और वह यह निश्चित करेंगे कि आतंकवादियों को उनके किए की भारी कीमत चुकानी पड़े। इस घटना में अपनों को खोने वाले परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं, मैं घायलों से जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं। दुख की इस घड़ी में पूरा देश इस हमले में जान गंवाने वालों के परिवारों के साथ है।

बाहरी लोगों को लगातार बनाया जा रहा है निशाना

जम्मू-कश्मीर में हालिया दिनों में आतंकियों द्वारा बाहरी लोगों की टारगेट किलिंग की जा रही है। वहां काम कर रहे मजदूर इन घटनाओं का सबसे आसान टारगेट हैं। दो दिन पहले ही ऐसी ही एक घटना को आतंकियों द्वारा अंजाम दिया गया था, जिसमें एक गैर कश्मीरी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक बाहरी लोगों को टारगेट करके आतंकी घाटी में डर फैलाना चाहते हैं। उनका मकसद कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की योजना पर पानी फेरना है। धारा 370 के हटने के बाद से ही टारगेट किलिंग की घटनाओं में वृद्धि हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें