Hindi Newsदेश न्यूज़telangana businessman murder case police arrested three including deceaseds wife niharika

8 करोड़ नहीं दिए तो भड़की महिला, हत्या कर 800 किमी दूर जलाकर आई पति की लाश

  • पेशे से इंजीनियर रहीं 29 वर्षीय निहारिका कई बड़ी कंपनियों में काम कर चुकी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा में काम करने के दौरान उसका नाम एक घोटाले में सामने आया था, जिसके चलते उसे गिरफ्तार भी किया गया था। रिहा होने के बाद वह बेंगलुरु लौट आई और 2018 में रमेश से शादी की थी।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 06:10 AM
share Share

तेलंगाना के कारोबारी की हत्या की गुत्थी कर्नाटक पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में कारोबारी की पत्नी समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है। खबर है कि करोड़ों रुपये की संपत्ति के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था। कारोबारी की जली हुई लाश पुलिस को मिली थी। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 54 साल के रमेश की हत्या उसकी पत्नी निहारिका ने 8 करोड़ रुपये की संपत्ति के लिए की थी। इस मामले में दो साथियों डॉक्टर निखिल और अंकुर राणा को भी गिरफ्तार किया गया है। कोडागू जिले के कॉफी एस्टेट में जली हुई लाश मिलने के बाद 8 अक्टूबर को इस मामले की जांच शुरू हुई थी।

रिपोर्ट के अनुसार, रमेश की निजी संबंधों को लेकर और जानकारी जुटाने के लिए कोडागू पुलिस ने तेलंगाना के अधिकारियों से संपर्क साधा। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, तो शक निहारिका, डॉक्टर निखिल और अंकिर राणा पर गहराता गया। इसके बाद जब पुलिस ने निहारिका से पूछताछ की, तो उसने अपराध की बात कबूल कर ली।

कैसे हुई मुलाकात

पेशे से इंजीनियर रहीं 29 वर्षीय निहारिका कई बड़ी कंपनियों में काम कर चुकी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा में काम करने के दौरान उसका नाम एक घोटाले में सामने आया था, जिसके चलते उसे गिरफ्तार भी किया गया था। रिहा होने के बाद वह बेंगलुरु लौट आई और 2018 में रमेश से शादी की थी। इसके बाद रमेश उसकी महंगी जीवनशैली पर लगातार खर्च करता रहा। हालांकि, बाद में दोनों के बीच तनातनी हुई और मामला तब बढ़ गया, जब निहारिका ने 8 करोड़ रुपये की मांग की और रमेश ने इनकार कर दिया।

अखबार के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि नाराज होकर निहारिका ने अंकुर के साथ मिलक प्लान बनाया। पुलिस ने बताया है कि उसने कथित तौर पर रमेश को हैदराबाद के उप्पल बुलाया और गला दबाकर हत्या कर दी। कथित तौर पर निहारिक और उसके साथी शव को करीब 840 किमी दूर कोडागू पहुंचाया। इसके बाद रमेश के शव को कंबल में लपेटकर कॉफी के बगान में आग लगा दी। खास बात है कि निहारिका ने रमेश के गुमशुदा होने के भी शिकायत दर्ज कराई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें