Hindi Newsदेश न्यूज़teacher cuts students hair in andhra pradesh over they late to come to school

स्कूल एसेंबली में लेट पहुंची 18 बच्चियां, टीचर ने काट दिए बाल; मारपीट भी की

  • आंध्र प्रदेश में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां स्कूल देरी से आने पर शिक्षिका ने बच्चियों के बाल काट दिए। उनके साथ मारपीट भी की।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 03:18 PM
share Share

आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के एक स्कूल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शिक्षिका ने सुबह की प्रार्थना सभा में देर से पहुंचने वाली छात्राओं के बाल कथित तौर पर काट दिए। इस घटना से विवाद खड़ा हो गया। छात्राओं के साथ मारपीट भी की गई और सजा के तौर पर उन्हें धूप में खड़ा कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, उसने छात्रों से यह भी कहा कि वे इस घटना के बारे में किसी को न बताएं।

यह घटना कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में घटी। स्कूल एक आवासीय बालिका माध्यमिक विद्यालय है। आरोपी शिक्षक की पहचान साईं प्रसन्ना के रूप में की गई है। शिक्षिका पर छात्राओं की सुरक्षा खतरे में डालने का आरोप है।

प्रसन्ना ने कथित तौर पर 18 विद्यार्थियों के बाल काट दिए, जो पानी की कमी के कारण सुबह की सभा में देर से पहुंचे थे। प्रसन्ना ने कथित तौर पर चार छात्रों के साथ मारपीट भी की और उन्हें बाहर धूप में खड़ा रखा। रिपोर्ट के अनुसार, उसने छात्रों से यह भी कहा कि वे इस घटना के बारे में किसी से कुछ न कहें।

यह घटना तब लोगों के सामने आई छात्रों ने अपने अभिभावकों से इसकी शिकायत की। प्रसन्ना ने अपने कृत्य का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने छात्रों में अनुशासन स्थापित करने के लिए यह कदम उठाया। विभाग ने आरोपी शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें