Hindi Newsदेश न्यूज़Zomato delivery agent Vignesh passed Tami Nadu Public Service Commission Exam getting congratulations on social media - India Hindi News

ज़ोमैटो डिलीवरी एजेंट ने पास की लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित परीक्षा, सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफ-बधाई

हाल ही में ज़ोमैटो ने ट्विटर पेज पर अपने एक डिलीवरी एजेंट के बारे में एक समाचार साझा किया कि डिलीवरी एक्जीक्यूटिव के तौर पर काम करने वाले विग्नेश ने तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर ली है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, चेन्नईTue, 25 July 2023 04:40 AM
share Share

हमारे आसपास कई बार ऐसी चीजें घटित होती हैं, जो लोगों को प्रेरित करने लगती हैं कि अगर सच्ची लगन से कड़ी मेहनत की जाए तो सफलता जरूर मिलती है। कुछ ऐसी ही प्रेरणादायक कहानी है ज़ोमैटो के उस डिलीवरी ब्वॉय की, जिसने कड़ी मेहनत और लगन की बदौलत तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन की प्रतिष्ठित परीक्षा पास कर ली है।

हाल ही में ज़ोमैटो ने ट्विटर पेज पर अपने एक डिलीवरी एजेंट के बारे में एक समाचार साझा किया कि उसकी कंपनी में डिलीवरी एक्जीक्यूटिव के तौर पर काम करने वाले विग्नेश ने तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर ली है। ट्वीट में ज़ोमैटो ने लिखा, "विग्नेश के लिए एक लाइक करें, जिन्होंने ज़ोमैटो डिलीवरी पार्टनर के रूप में काम करते हुए तमिलनाडु लोक सेवा आयोग परीक्षा उत्तीर्ण की।" ज़ोमैटो के पोस्ट में परिवार के बगल में खड़े विग्नेश की एक तस्वीर भी साझा की गई है।

पोस्ट शेयर होने के एक घंटे के अंदर ही इसे करीब 26,000 बार देखा जा चुका था। अब तक इसे 67.8 हजार लोग देख चुके हैं, जबकि 3117 लोग इसे लाइक कर चुके हैं। कई लोगों ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाएं भी साझा कीं। उनकी इस उपलब्धि से कई लोग खुश हैं।

एक यूजर ने लिखा, "जबरदस्त उपलब्धि।" दूसरे किसी यूजर ने टिप्पणी की, "तो, अब विग्नेश 'आदेश' पर हस्ताक्षर करेंगे।" किसी तीसरे यूजर ने इससे प्रेरणा लेते हुए लिखा, "मुझे भी अपने जीवन में इतने ही समर्पण की आवश्यकता है।" चौथे ने कहा, "यह उस आदमी की जीत है।" अन्य यूजर ने लिखा है, 'यह आपकी मेहनत का फल है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख