Yogi Adityanath says SP BSP got boundary walls of Kabristan constructed they better ask for votes from there - India Hindi News 'सपा, बसपा ने बनवाईं कब्रिस्तान की दीवारें:' योगी बोले- वहीं से वोट मांगे तो बेहतर, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Yogi Adityanath says SP BSP got boundary walls of Kabristan constructed they better ask for votes from there - India Hindi News

'सपा, बसपा ने बनवाईं कब्रिस्तान की दीवारें:' योगी बोले- वहीं से वोट मांगे तो बेहतर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने कब्रिस्तान की चारदीवारी का निर्माण किया और इस तरह...

Amit Kumar एएनआई, लखीमपुर खीरीSun, 20 Feb 2022 06:32 PM
share Share
Follow Us on
'सपा, बसपा ने बनवाईं कब्रिस्तान की दीवारें:' योगी बोले- वहीं से वोट मांगे तो बेहतर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने कब्रिस्तान की चारदीवारी का निर्माण किया और इस तरह उन्हें वहीं से वोट मांगना चाहिए। 

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मोहम्मदी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, आदित्यनाथ ने कहा, "समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने कब्रिस्तान की चारदीवारी का निर्माण कराया, इसलिए उन्हें बेहतर होगा कि वे कब्रिस्तान से वोट मांगें।" 

योगी ने कहा, "तीसरे चरण के मतदान के बाद बीजेपी को इतनी सीटें मिलेंगी कि सपा, बसपा और कांग्रेस की जमानत जब्त हो जाएगी। इसके पहले बिजली का भी राजनीतिकरण करने की कोशिश की गई। ईद और मुहर्रम पर तो बिजली मिलेगी लेकिन होली, दीवाली पर नहीं मिलेगी. लेकिन आज कोई भी भेदभाव नहीं है।"

मुख्यमंत्री ने मौजूदा भाजपा सरकार के विकास कार्यों की तुलना तत्कालीन सपा सरकार से की। उन्होंने कहा, "अगर हमारी डबल इंजन की सरकार सत्ता में आती है तो 60 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को राज्य सरकार की बसों में मुफ्त का ऐक्सेस दिया जाएगा।"

आदित्यनाथ ने कहा, "समाजवादी पार्टी ने बड़ों और बुजुर्गों के लिए पेंशन योजना बंद कर दी लेकिन हमारी सरकार बुजुर्गों को 12,000 रुपये पेंशन दे रही है।" अपनी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को बताते हुए, आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार 'सबका साथ, सबके विकास' की दृष्टि से विकास के साथ काम करती है। 

सरकारी योजनाओं पर जनता की राय लेते हुए, उन्होंने कहा, "आपको COVID-19 अवधि के दौरान 2 बार राशन मिल रहा होगा? राशन की खरीद में कोई भेदभाव नहीं हुआ होगा? बिजली में भी, आपको आपके धर्म को देखकर बिजली नहीं मिल रही होगी। हम सबको दे रहे हैं क्योंकि हम उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ आबादी को एक परिवार मानते हैं। दुख और सुख की घड़ी में उनके साथ रहना हम अपना कर्तव्य समझते हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।