Hindi Newsदेश न्यूज़yogi adityanath cabinet keshav prasad maurya bebi rani maurya aditi singh could get berth - India Hindi News

Yogi Adityanath 2.0 Cabinet: योगी कैबिनेट में OBC और महिला कार्ड पर होगा फोकस, इन नेताओं की है चर्चा

Yogi Adityanath Cabinet News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ होली के बाद किसी भी दिन अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ले सकते हैं। भाजपा के सूत्रों का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी की उपलब्धता के...

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान , लखनऊ नई दिल्लीThu, 17 March 2022 05:37 PM
share Share
Follow Us on
Yogi Adityanath 2.0 Cabinet: योगी कैबिनेट में OBC और महिला कार्ड पर होगा फोकस, इन नेताओं की है चर्चा

Yogi Adityanath Cabinet News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ होली के बाद किसी भी दिन अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ले सकते हैं। भाजपा के सूत्रों का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी की उपलब्धता के आधार पर टाइमिंग का फैसला लिया जाएगा। फिलहाल मंत्रियों की लिस्ट पर मंथन चल रहा है। योगी की नई कैबिनेट में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और कई पुराने चेहरों की जगह पर नए लोगों को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा परसेप्शन के लेवल पर भी भाजपा बड़ी तैयारी कर रही है और उसी के अनुरूप कैबिनेट भी बनाई जाएगी।

इस नई कैबिनेट में क्षेत्रीय, जातीय संतुलन साधने के साथ ही महिला कार्ड भी चला जा सकता है। 10 मार्च को नतीजों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने जीत के लिए खासतौर पर महिलाओं का धन्यवाद दिया था। इससे संकेत मिले थे कि भाजपा आने वाले दिनों में महिला वर्ग पर अपना फोकस बढ़ा सकती है। यूं तो भाजपा की ओर से अब तक कुछ भी औपचारिक तौर पर कहा नहीं गया है, लेकिन बेबी रानी मौर्य, अंजुला माहौर, और प्रतिभा शुक्ला का मंत्री बनना तय माना जा रहा है। इसके अलावा रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह के नाम की भी चर्चाएं चल रही हैं। वह चुनाव से कुछ वक्त पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं। 

ओबीसी समीकरण को नहीं बिगड़ने देना चाहती भाजपा

योगी आदित्यनाथ सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से भले ही विधानसभा चुनाव हार गए, लेकिन उन्हें महत्वपूर्ण स्थान दिया जाएगा। इसकी वजह यह है कि भाजपा ओबीसी वर्ग को नजरअंदाज करने के सपा और अन्य विपक्षी दलों के आरोपों में नहीं घिरना चाहती है। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, अनिल राजभर, रामपाल वर्मा और कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह को कैबिनेट में जगह दी जाएगी। अनिल राजभर उसी बिरादरी से आते हैं, जिससे ओमप्रकाश राजभर हैं। ऐसे में उनकी कैबिनेट में एंट्री से भाजपा बड़ा संदेश देगी। ब्राह्मण बिरादरी से श्रीकांत शर्मा, बृजेश पाठक जैसे नेता एक बार फिर से जगह पा सकते हैं।

जेपी नड्डा ने की अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद से मुलाकात

इस बीच गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल और निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद से मुलाकात की है। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे। पार्टी के एक सीनियर नेता ने कहा कि जाति, उम्र, शिक्षा समेत तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट का गठन किया जाएगा। रविवार को ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात की थी। पीएम मोदी से उनकी मुलाकात डेढ़ घंटे से ज्यादा चली थी।

इन नए चेहरों को भी योगी सरकार में मिल सकती है जगह

इस बार जिन नए नामों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है, उनमें देवबंद के कुंवर बृजेश सिंह और दातागंज से राजीव सिंह बब्बू शामिल हैं। इसके अलावा मथुरा के मांट से 7 बार के विधायक श्याम सुंदर शर्मा को हराने वाले राजेश चौधरी को भी मंत्री बनाया जा सकता है। पूर्व आईपीएस असीम अरुण और राजेश्वर सिंह के नाम पर भी मंत्री बनाने के लिए विचार हो रहा है, जितिन प्रसाद को फिर से मंत्री बनाया जा सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें