Hindi Newsदेश न्यूज़Yoga guru Baba Ramdev claims increase cancer patients after Corona virus - India Hindi News

'कोरोना के बाद भारत में कैंसर के मरीज बढ़े', रामदेव का दावा- लोगों ने आंखों की रोशनी खोई

योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा, 'देश में कैंसर बहुत बढ़ गया है। कोविड-19 महामारी के बाद इस बीमारी के मामले बढ़ गए हैं। लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है, सुनने की क्षमता प्रभावित हुई है।'

Niteesh Kumar एजेंसी, पणजीSat, 18 Feb 2023 06:22 PM
share Share
Follow Us on
'कोरोना के बाद भारत में कैंसर के मरीज बढ़े', रामदेव का दावा- लोगों ने आंखों की रोशनी खोई

योगगुरु बाबा रामदेव ने कोरोना के बाद कैंसर मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी का दावा किया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद देश में कैंसर के मामले बढ़ गए हैं। रामदेव ने गोवा के मिरामार बीच पर आज सुबह एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। पतंजलि योग समिति ने पणजी में शनिवार से तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया है। कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मंच पर उपस्थित थे।

योगगुरु रामदेव ने कहा, 'देश में कैंसर बहुत बढ़ गया है। कोविड-19 महामारी के बाद इस बीमारी के मामले बढ़ गए हैं। लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है, सुनने की क्षमता प्रभावित हुई है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत स्वास्थ्य का वैश्विक केंद्र बने। मेरा भी सपना है कि गोवा स्वास्थ्य का केंद्र बनना चाहिए।'

रामदेव ने कहा कि पर्यटकों को केवल सुंदर नजारे देखने के लिए नहीं, बल्कि रक्तचाप, मधुमेह, थायरॉइड, कैंसर और अन्य रोगों के इलाज के लिए भी गोवा आना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, 'जिस समय राज्य में पर्यटकों की संख्या कम रहती है, उन 2 महीने में हम आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे सकते हैं। दुनियाभर के लोग यहां आएंगे।'

फिल्मों-धारावाहिकों में अश्लीलता से प्रभावित हो रहे युवा: रामदेव
रामदेव ने पणजी में ही शुक्रवार को दावा किया था कि युवा फिल्मों, धारावाहिकों में अश्लीलता से प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न फिल्में और टेलीविजन धारावाहिक अश्लीलता फैला रहे हैं, जिनसे युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा, 'आज अश्लील फिल्में हैं और हर तरफ फिल्मों और धारावाहिकों में अश्लीलता है। युवा पीढ़ी इस तरह की सामग्री से प्रभावित हो रही है।'

योग शिविर के बारे में रामदेव ने कहा कि कार्यक्रमों में सनातन संगीत महोत्सव शामिल होगा, जिसमें प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा, 'मैंने सनातन शब्द का प्रयोग किया है क्योंकि इसमें हमारी संपूर्ण सनातन विचारधारा और मूल्यों का लोकाचार शामिल है। यह हिंदू धर्म, जैन धर्म, बौद्ध धर्म सहित सभी धर्मों को समाहित करता है। सनातन में इस्लाम और ईसाई धर्म की मूल बातें भी हैं। सनातन एक गैर-विवादास्पद शब्द है जिसका किसी विशेष धर्म या राजनीतिक एजेंडे से कोई लेना-देना नहीं है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें