क्यों लटकी येदियुरप्पा पर गिरफ्तारी की तलवार, PAK संसद में गूंजा भारत चुनाव का मुद्दा; पढ़ें टॉप 5
‘यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण’ (पॉक्सो) अधिनियम के तहत दर्ज मामले में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें।

बीएस येदियुरप्पा पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, जारी हुआ गैर-जमानती वॉरंट
‘यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण’ (पॉक्सो) अधिनियम के तहत दर्ज मामले में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु की एक अदालत ने गुरुवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के खिलाफ POCSO मामले में गैर-जमानती गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
हम वैसा इलेक्शन क्यों नहीं करा सकते? PAK संसद में गूंजा भारत का चुनाव
पड़ोसी देश पाकिस्तान भी भारत में हुए सफल और निष्पक्ष लोकसभा चुनाव के मुरीद हो गया है। वहां के विपक्षी नेता अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए भारत का उदाहरण दे रहे हैं। पाकिस्तान में विपक्ष के नेता सैयद शिबली फराज ने हाल ही में संपन्न आम चुनावों को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से आयोजित करने के लिए भारत की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने अपने देश में भी इसी तरह की प्रक्रिया आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
मोदी मंत्रिमंडल में मुस्लिम मंत्री क्यों नहीं? सुब्रत पाठक ने समझाया
कन्नौज लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से हारे भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने किसी मुसलमान को मोदी मंत्रिमंडल में मंत्री नहीं बनाने पर गुरुवार को ऐसी बातें कहीं जिस पर विवाद हो सकता है। सुब्रत पाठक ने कहा कि जब भाजपा किसी मुसलमान को टिकट ही नहीं देती है तो मंत्री कैसे बनाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम भाजपा को वोट ही नहीं देते हैं। सुब्रत पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह भी लिखा कि भाजपा के रहते हिंदुस्तान को इस्लामिक राष्ट्र नहीं बनाया जा सकता यही कारण है कि न मुस्लिम भाजपा को वोट देते हैं और इसीलिए भाजपा इनको टिकट ही नहीं देती है, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग राग अलाप रहे हैं कि मोदी जी ने किसी मुस्लिम को अपनी सरकार में मंत्री क्यों नहीं बनाया? अब बताओ इन्हें कौन समझाए कि जब टिकट ही नहीं मिला तो मंत्री कैसे बनते? यहां पढ़ें पूरी खबर
सलमान खान ने गोलीबारी मामले में दर्ज कराया बयान- जब गोलियां चली तब मैं…
सलमान खान के घर गोलीबारी मामले में मुंबई पुलिस ने बुधवार को एक्टर और उनके भाई अरबाज खान का स्टेटमेंट दर्द किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक क्राइम ब्रांच टीम के 4 सदस्य सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में पूछताछ करने गए थे। उन्होंने वहां 4 घंटे तक सलमान का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया और वहीं अरबाज का स्टेटमेंट 2 घंटे में रिकॉर्ड किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टेटमेंट रिकॉर्ड के दौरान सलमान ने बताया कि जब गोली चली थी तब वह क्या कर रहे थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
जब आप तीन लो स्कोर बनाते हैं तो... कोहली को लेकर क्या कुछ बोले गावस्कर
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली का बल्ला अभी तक शांत रहा है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए पारी का आगाज किया है, लेकिन पहले तीन मैचों में वह दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए तीनों मैच में विराट कोहली के प्रदर्शन से फैन्स निराश हैं, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इस मुश्किल दौर में विराट को बैक किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर