Hindi Newsदेश न्यूज़World Cup 2023 Team India Won Hearts from Performance Praise PM Modi - India Hindi News

पीएम मोदी ने टीम इंडिया की जमकर की तारीफ, बोले- वर्ल्ड कप 2023 में अपने प्रदर्शन से...

टीम इंडिया ने घरेलू विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने से पहले लगातार दस मैच जीते। हार के बावजूद, टीम इंडिया को पूरे वर्ल्ड कप के दौरान काफी सराहना मिली।

Madan Tiwari एएनआई, नई दिल्लीSun, 31 Dec 2023 08:25 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को घरेलू मैदान पर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में उपविजेता रहने के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। इस साल के अपने कार्यक्रम 'मन की बात' के आखिरी एपिसोड में देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता। अंडर-19 में हमारी महिला क्रिकेट टीम की जीत टी-20 विश्व कप बहुत प्रेरणादायक है। कई अन्य खेलों में खिलाड़ियों की उपलब्धियों ने देश का गौरव बढ़ाया है।"

टीम इंडिया ने घरेलू विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने से पहले लगातार दस मैच जीते। हार के बावजूद, टीम इंडिया को पूरे वर्ल्ड कप के दौरान काफी सराहना मिली। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (11 मैचों में 20 विकेट) और मोहम्मद शमी (सात मैचों में 24 विकेट, सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज) की जोड़ी अजेय रही, जबकि स्पिनर रवींद्र जडेजा (11 मैचों में 16 विकेट) और कुलदीप यादव (11 मैचों में 15 विकेट) मैचों) ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भारतीय बल्लेबाजी भी बेहद मजबूत थी, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (11 मैचों में 597 रन) और विराट कोहली (11 मैचों में 765 रन) ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया। जहां रोहित विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक (सात) लगाने वाले खिलाड़ी बन गए, उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया, वहीं विराट ने भी सचिन को पीछे छोड़ते हुए 50 एकदिवसीय शतक दर्ज करने वाले और एक ही संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। दोनों खिलाड़ियों ने नॉकआउट मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे भारत को न्यूजीलैंड से हार का सिलसिला तोड़ने में मदद मिली।

वहीं, साथ ही, श्रेयस अय्यर (11 मैचों में 530 रन) और केएल राहुल (11 मैचों में 452 रन) के प्रदर्शन ने भारत को बेहद मजबूत मध्यक्रम दिया। श्रेयस ने कीवी टीम के खिलाफ 67 गेंदों में विश्व कप नॉकआउट चरण का अब तक का सबसे तेज शतक लगाया, जबकि केएल ने नीदरलैंड के खिलाफ सिर्फ 62 गेंदों में भारत का सबसे तेज विश्व कप शतक लगाया।

भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंची, लेकिन इस साल लंदन में ऑस्ट्रेलिया से 209 रन से हार गई। हालांकि आईसीसी ट्रॉफी के लिए भारत का इंतजार जारी है, लेकिन टीम इंडिया ने विश्व कप से ठीक पहले श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर अपना आठवां एशिया कप खिताब जीता।

अगला लेखऐप पर पढ़ें