women had gone out on a walk the speeding car took their lives heart wrenching video viral - India Hindi News वॉक पर निकली थीं महिलाएं, तेज रफ्तार कार ने ले ली जिंदगी; दिल दहला देने वाला VIDEO वायरल , India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़women had gone out on a walk the speeding car took their lives heart wrenching video viral - India Hindi News

वॉक पर निकली थीं महिलाएं, तेज रफ्तार कार ने ले ली जिंदगी; दिल दहला देने वाला VIDEO वायरल

मां, बच्चे और एक अन्य महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया और अपने पीछे तबाही का मंजर छोड़ गया।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 July 2023 03:29 PM
share Share
Follow Us on
वॉक पर निकली थीं महिलाएं, तेज रफ्तार कार ने ले ली जिंदगी; दिल दहला देने वाला VIDEO वायरल

इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में काफी इजाफा हो रहा है। मंगलवार को हैदराबाद के बंदलागुडा रोड पर एक विनाशकारी दुर्घटना हुई, जिसमें एक मां और बच्चे सहित सुबह की सैर करने निकली तीन महिलाओं की जान चली गई और चार अन्य घायल हो गए। पीड़िता, सुबह की सैर के लिए निकली थी, सनसिटी बंदलागुडा में एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। मां, बच्चे और एक अन्य महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया और अपने पीछे तबाही का मंजर छोड़ गया।

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तुरंत घायल व्यक्तियों को चिकित्सा के लिए अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। तीनों मृत व्यक्तियों के शवों को उस्मानिया अस्पताल के शवगृह में ट्रांसफर कर दिया गया। घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। चश्मदीदों के मुताबिक, दुर्घटना में शामिल कार कथित तौर पर तेज गति से जा रही थी, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिसके परिणामस्वरूप पैदल चल रहे लोगों से टक्कर हो गई।

यहां देखें वीडियो

 

कुछ ऐसी ही घटना आज महाराष्ट्र में ही हुई है जहां एक अनियंत्रित कंटेनर सड़क के करीब मौजूद एक ढाबे में जा घुसा।  महाराष्ट्र में मुंबई-आगरा हाईवे पर हुए इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। कम से कम 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मंगलवार दोपहर महाराष्ट्र के धुले जिले के पलसनार गांव में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक तेज गति से चल रहा था। इसने सबसे पहले हाईवे पर चार वाहनों को टक्कर मारी। इसके बाद वह हाईवे किनारे एक ढाबे में घुस गया।

दोपहर के वक्त ढाबे के अंदर कई लोग खाना खा रहे थे। फिर ढाबे के बगल वाले बस स्टॉप पर कुछ लोग बस का इंतज़ार कर रहे थे। ट्रक की टक्कर से कम से कम 15 लोग मौके पर ही कुचल गये। 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।