woman mother of 2 threw acid on the man the affair started on Facebook - India Hindi News प्यार नहीं किया स्वीकार तो दो बच्चों की मां ने आदमी पर फेंका तेजाब, फेसबुक पर शुरू हुआ था अफेयर, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newswoman mother of 2 threw acid on the man the affair started on Facebook - India Hindi News

प्यार नहीं किया स्वीकार तो दो बच्चों की मां ने आदमी पर फेंका तेजाब, फेसबुक पर शुरू हुआ था अफेयर

एक 35 साल की महिला और दो बच्चों की मां को एक आदमी के ऊपर तेजाब फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि तिरुवनंतपुरम के अरुण कुमार (28) का राज्य की राजधानी के मेडिकल कॉलेज अस्पताल...

Nootan Vaindel लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Sun, 21 Nov 2021 08:37 AM
share Share
Follow Us on
प्यार नहीं किया स्वीकार तो दो बच्चों की मां ने आदमी पर फेंका तेजाब, फेसबुक पर शुरू हुआ था अफेयर

एक 35 साल की महिला और दो बच्चों की मां को एक आदमी के ऊपर तेजाब फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि तिरुवनंतपुरम के अरुण कुमार (28) का राज्य की राजधानी के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके अलावा उसकी आंखों की रोशनी जाने का खतरा है।

पुलिस ने बताया, "डॉक्टरों का कहना है कि आदमी की आंखों की रोशनी जा सकती है। वे फेसबुक के जरिए मिले, लेकिन बाद में उसे पता चला कि वह शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। वह रिश्ता खत्म करना चाहता था, लेकिन महिला ने उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की और पैसे की मांग की।"

उन्होंने कहा कि कुमार अपने साले और दोस्त के साथ 16 नवंबर को आदिमाली के पास एक चर्च गए जहां वे उस महिला से पैसे देने के लिए मिले। चर्च में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया कि महिला पीछे खड़ी थी और अचानक वह आगे आती है और उसके चेहरे पर तेजाब फेंकती है. इस दौरान उसे भी कुछ मामूली चोटें आईं।

पुलिस ने कहा कि़ पीड़ित ने खुद को आदिमाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में उसे तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में कल मामला दर्ज किया गया और शीबा को आज गिरफ्तार कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।